दैनिक भास्कर की काली करतूत आई सामने-2200 करोड़ की बेनामी लेनदेन सहित 700 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई* *बीजेपी के हल्लाबोल टीम ने भास्कर के ईमानदारी के दावों पर कसा तंज*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
“कभी खबरें अखबारों में छपती थी,आज अखबारों की काली करतुते सुर्खियां बन रहीं हैं…”
अखबार “दैनिक भास्कर” अपने पाठकों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाना, और नसीहत देना कभी नहीं भूलता लेकिन लगता है खुद इसपर अमल नहीं करता…
आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में दैनिक भास्कर के पास 2200 करोड़ का बेनामी लेन-देन और 700 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है..!
इससे भी बड़ा आश्चर्य है कि दो कौड़ी के टुटपुंजिया पत्रकार “भारत समाचार” के ब्रजेश मिश्रा के पास भी 200 करोड़ का बेनामी लेन-देन और 3 करोड़ कैश मिला है..!
आयकर विभाग द्वारा पकड़ी गई इन दोनों चोरियों से ही आप अनुमान लगा लीजिए कि स्वघोषित लोकतंत्र का यह “चौथा खम्बा” भाजपा व् मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही बिलबिलाहट का शिकार होकर फेक न्यूज़,एंटी मोदी व एन्टी हिंदुत्व प्रोपगैंडा में क्यों जुटा रहता है..?
पत्रकारिता की आड़ में अजेंडेबाज़ी, ब्लैकमेलिंग व काले धन का कारोबार…लगता है अब यही सब मीडिया हॉउसेस का असली धंधा बन गया है..!
साथ ही एक यक्ष प्रश्न यह भी है कि क्या इस तरह के बिकाऊ मीडिया किसी संदर्भ में निष्पक्ष विश्लेषण प्रस्तुत कर सकतें है..?
और इस तरह कौड़ियों के भाव बिकता अखबार और चोरी करने वाला मीडिया, क्या किसी अनैतिक पक्ष की सच्चाई उजागर करने की क्षमता रखेगा..??
इस घटनाक्रम का निष्कर्ष यही है कि आयकर विभाग की रेड के दायरे में “और अधिक मीडिया हाउस” को लाने की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र के “चौथे-स्तम्भ” को दीमकों से बचाया जा सके..!!
#Team_HallaBol
: *⭕⭕दैनिक भास्कर की काली करतूत आई सामने-2200 करोड़ की बेनामी लेनदेन सहित 700 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई*
*⭕बीजेपी के हल्लाबोल टीम ने भास्कर के ईमानदारी के दावों पर कसा तंज*
पत्रिका की रिपोर्ट
Bjp के टीम हल्लाबोल में मचा हल्ला
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space