*कूड़ेकेला में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई बारदानों के अवैध भण्डारण पर छापा लगभग 7,500 बारदाना ज़ब्त।बारदानों से भरा हुआ था मकान*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कूड़ेकेला में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई बारदानों के अवैध भण्डारण पर छापा लगभग 7,500 बारदाना ज़ब्त…*
*@बारदानों से भरा हुआ था मकान*
*असलम खान धरमजयगढ़* :- छाल क्षेत्र के कुड़ेकेला गांव में बीती रात करीब 7-8 के बीच कूड़ेकेला गांव के राजू साहू द्वारा लिए गए किराए के मकान में बारदानो की बड़ी खेप छिपाकर रखे होने की गोपनीय सूचना मिली।
ख़बर मिलने पर धरमजयगढ़ फूड इंस्पेक्टर अजित कुजूर संबंधित ठिकाने के लिए जांच के लिए रवाना हो गए।सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंचकर जांच के बाद 7,500 बारदानो की ज़ब्ती की गई है और आगे की कार्रवाई फिलहाल जारी है।बताया जा रहा है कार्रवाई के दौरान मौके पर गांव के कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए और हुज्जत बाजी करने लगे।लिहाजा मौके की नजाकत को देखते हुए फ़ूड इंस्पेक्टर अजित कुजूर द्वारा छाल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तत्काल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे, और कार्रवाई में हस्तक्षेप करने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए मामला शांत कराया।
उसके बाद खाद्य निरीक्षक द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए जिस मकान में बारदाना का खेप मिला उसे ताला लगवाकर सील कर दिया गया और ज़ब्त बारदाना को कुड़ेकेला सरपंच के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई जारी रखा गया है।
खाद्य निरीक्षक अजित कुजूर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुड़ेकेला गांव के राजू साहू द्वारा किराए के मकान में भारी मात्रा में बारदानों का अवैध भंडारण किया गया है।जिसके बाद मौके पर जाकर छापेमार कार्रवाई की गई जिसमें राजु साहू द्वारा लिए गए किराये के मकान में करीब एक लाख से अधिक मूल्य का लगभग 7,500 बारदानो का अवैध रूप से भंडारण करना पाया गया जिसे ज़ब्त कर आगे की कार्यवाई की जा रही थी।लेकिन हंगामा होने की वजह से मकान को सील करते हुए ज़ब्त बारदाना को कुड़ेकेला सरपंच के सुपुर्द करते हुए मकान मालिक और सरपंच को ज़ब्त सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और आगे की कार्यवाई वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर की जाएगी।बहरहाल अब आगे की कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश का इन्तजार है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space