*मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी शिक्षक को मिले कठोर से कठोर सजा।पीड़ित अबोध बालिका के माता पिता को जल्द मिले सही न्याय:-असलम खान मेंबर ऑफ एमसीसीआर*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी शिक्षक को मिले कठोर से कठोर सजा*
*पीड़ित अबोध बालिका के माता पिता को जल्द मिले सही न्याय:-असलम खान मेंबर ऑफ एमसीसीआर*
*धरमजयगढ़*:- स्थानीय रायगढ़ रोड स्थित उरसूलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने बीते 19जुलाई को अपने ही पड़ोस में रहने वाली अबोध मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.घटना के बाद से ही नगरवासी आक्रोशित हैं और इस घटना की सर्वत्र घोर निन्दा हो रही है।
इसी तारतम्य में स्थानीय समाजसेवी ,स्वतंत्र पत्रकार एवम मिडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स के मेंबर असलम खान रिजवी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कानूनी सजा की मांग न्यायपालिका एवम कार्यपालिका से की है।बता दें ऊर्सुलाइन स्कूल में अध्यापन कार्य करने वाले युवक विश्व प्रताप मुरूम ने एक साढ़े तीन वर्षीय मासूम को 19जुलाई की शाम अपनी हवस का शिकार बनाया ।हालांकि पीड़ित बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ बाल अधिनियम की विभिन्न धारा सहित 376 आईपीसी पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया है।
लेकिन ऐसे वहशी दरिंदे देश और समाज के लिए काफी घातक होते हैं। ऐसे दुराचारी व्यक्ति को फांसी की सजा भी कम है ।बाल अधिकारों पर कार्य करने वाली संस्था एमसीसीआर कि तरफ से तथा स्थानीय पत्रकार संघ की तरफ से घटना की कड़ी निन्दा करते हुए श्री खान ने दुष्कर्मी को कठोर से कठोर सजा देने की अपील सरकार और अदालत से की है।ताकि भविष्य में इंसानियत को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना की पुनरावृति कदापि ना हो।साथ ही नन्हीं बच्ची और उसके परिजनों को जल्द न्याय मिले इसके लिए भी शासन प्रशासन से दरख्वास्त की है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space