*⭕फिर खून से लाल हुई सड़क…कुनकुनी साइडिंग के सामने फिर हुआ भीषण हादसा….बाइक औऱ ट्रेलर में भिड़न्त….⭕*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕फिर खून से लाल हुई सड़क…कुनकुनी साइडिंग के सामने फिर हुआ भीषण हादसा….बाइक औऱ ट्रेलर में भिड़न्त….⭕*
*⭕दो की मौत…..धड़ औऱ कमर का हिस्सा हुआ अलग…पहले ने घटनास्थल पर तो दूसरे की हॉस्पिटल में हुई मौत⭕*
*⭕बारात से वापस आ रहे थे…..खरसिया पुलिस फरार आरोपी ड्राइवर और ट्रक की खोजबीन में जुटी….⭕*
रायगढ़ /खरसिया मुख्य मार्ग पर वेदांता कुनकुनी साइडिंग एक बार फिर भीषण हादसे का गवाह बना। 15 दिन पहले ही इसी साइडिंग के समीप दो युवक काल के आगोश में समा गए थे।इस मामले की स्याही अभी ठीक ढंग से सूखी भी नही थी की बुधवार की रात एक बार फिर सड़क खून से लाल हो गई। पुलिस ने बताया की तुण्डरी गांव के निवासी माधव राठिया उम्र 32 वर्ष और भीखम राठिया उम्र 27 वर्ष अपने गाँव के ही एक दोस्त की शादी में बाराती बनकर घरघोड़ा के समीप झांकाडरहा गांव गये थे।शादी कार्यक्रम निपटने के बाद दोनों दोस्त अपनी बाइक से देर रात तकरीबन 12 बजे वापस लौट रहे थे।अभी वे खरसिया रायगढ़ रोड पर कुनकुनी वेदांता साइडिंग के समीप पहुंचे ही थे की इतने में सामने से आ रही तेज रफ़्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चालक भीखम राठिया का शरीर दो भागों में अलग हो गया। मोके पर ही उसकी मौत हो गई।।जबकि माधव गभीर रुप से घायल हो गया था।इलाज के लिए उसे जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया।उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space