*धरमजयगढ़ ब्रेकिंग न्यूज- ग्रामीण बुजुर्ग को वन विभाग के हाथी ने कुचला,मौके पर हुई दर्दनाक मौत*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धरमजयगढ़ ब्रेकिंग न्यूज-
*ग्रामीण बुजुर्ग को वन विभाग के हाथी ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत*
“असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो”:-12 जुलाई सोमवार बीते शाम तकरीबन 6,-7 बजे धरमजयगढ़ रेंज के नरकालो गांव के कोलमार बहला में वृद्ध ग्रामीण को हांथी ने कुचला मौके पे हुई मौत।बताया जा रहा है,की मृतक दिलीप सिंह राठिया अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ पास के गांव नरकालो से रथ यात्रा से वापस खेत घर लौट रहे थे! उसी दौरान कोलमार बहला के पास पहले से मौजूद दंतैल हांथी से आमान सामना हो गया….जैसे तैसे पत्नी लक्ष्मी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई। लेकिन दुर्भाग्य वश वहीं मृतक दिलीप हांथी के जद में आ गया और फिर हांथी उसे दौड़ाकर सूंड से पककडकर पटककर मौत के घाट उतार दिया…सूचना पर ग्रामवासी व वन अमला मौके पे पहुंचे…लेकिन शाम रात हो जाने की वजह से आगे की आवश्यक कार्यवाई नही की जा सकी…रात भर शव के पास वनकर्मी और गांववासी पहरेदारी करते रहे।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस व वन अमला मौके पे मौजूद हैं।हालांकि ग्रामवासियों की माने तो वन विभाग के कर्मचारी थोड़ा लेट से मौके पर पहुंचे।यह भी बताना लाज़िमी है के सरकार द्वारा हाथी और मानव के द्वंद को रोकने के लिए लेमरू एलिफेंट परियोजना लाई गई है।लेकिन हाल ही में इसके रकबा,क्षेत्रफल को घटाने, बढ़ाने को लेकर कुछ नेता गण ने मुख्यमंत्री महोदय को चिट्ठी लिखी है।जिसके चलते इस महत्वपूर्ण योजना को अमली जामा पहनाने में थोड़ी ताखीर हो रही है।अलबत्ता आखिर तुम्हें आना है जरा देर लगेगी तर्ज पर हालात बयान कर रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space