*बोरो धरमजयगढ़ वन मंडल तो कभी कोरबा श्यांग जंगल, उम्रदराज बीमार हथनी हुई लाचार, कर रही है यहां से वहां विचरण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बोरो धरमजयगढ़ वन मंडल तो कभी कोरबा श्यांग जंगल, उम्रदराज बीमार हथनी हुई लाचार, कर रही है यहां से वहां विचरण*
*असलम खानधरमजयगढ़ ब्यूरो*-
विगत कई दिनों से एक बीमार उम्रदराज हथनी कभी धरमजयगढ़ रेंज ,कापू रेंज तो कभी बोरो वन परिक्षेत्र के जंगल सहित रिहायसी इलाको में विचरण करती हुई दिख रही है।बता दें ये हथनी कई माह से बीमार लाचार चल रही है ,हालांकि वनकर्मियों की माने तो धरमजयगढ़ वन मंडल के अधिकारी कर्मचारी लगातार इसकी देख रेख ,इलाज कर रहे हैं।फिर भी उसकी सेहत पर कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा ।
वैसे अब तक मादा हाथी लोगों को कुछ ज्यादा क्षति नहीं पहुंचाई है।गौरतलब है हाल ही के दिनों में कुछ ग्रामीणों ने उसकी हालत पर दया दिखाते हुए उसे काफी करीब जाकर गुड़,कटहल और आम भी खिला चुके हैं।इस दौरान हथनी ने उसे भोजन कराने वालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
जानकारी के मुताबिक अब हथनी की हालत दिनो दिन बिगड़ रही है ।फिलहाल बीमार हथनी धरमजयगढ़ वनमण्डल के बोरो रेंज और कोरबा वनमण्डल के सरहदी रेंज में आवाजाही कर रही है ।बता दें अभी जिस एरिया में हथनी विचरण कर रही है वो बॉर्डर क्षेत्र है ,जहां कोरबा वनमण्डल घुसने पर वहां तैनात वन कर्मियों द्वारा उसे बोरो वन परिक्षेत्र की तरफ खदेड़ दिया जाता है,जबकि बोरो रेंज के वनकर्मी उसे कोरबा शयांग जंगल की तरफ भेज देते हैं।ऐसे में बीमार उमरदराज हथनी जो अब ज्यादा दूरी सफर भी तय कर पाने असमर्थ हो चुकी है,आखिर बेचारी जाए तो जाए किधर ?ऐसे हालात में उसे न इधर सुकून है ना उधर चैन है ।अलबत्ता वो बहुत बेचैन है!

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space