*⭕क्या नए पुलिस कप्तान खत्म कर सकेंगे मुन्ना कबाड़ी के अवैध कामो का साम्राज्य…❓*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕क्या नए पुलिस कप्तान खत्म कर सकेंगे मुन्ना कबाड़ी के अवैध कामो का साम्राज्य…❓*
*⭕रायगढ़ जिले में फल फूल रहे करोड़ो के कबाड़ कारोबार एवँ कबाड़ियों के कुख्यात सरगना मुन्ना कबाड़ी के साम्राज्य को खत्म करना रायगढ़ जिले के नव नियुक्त पुलिस कप्तान के लिए किसी चुनौती से कम नही है। चाहे उड़ीसा मार्ग में ढाबों में अवैध कबाड़ का कारोबार हो या फिर रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग हो चाहे छाल कोयला खदान हो चाहे पूंजी पथरा क्षेत्र हो ,खरसिया शहर तक मुन्ना कबाड़ी के करोड़ो के कारोबार का रैकेट फैला हुआ है।
कानून एवँ पुलिस को अपने जेब मे रखने का दावा करने वाले मुन्ना कबाड़ी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की उम्मीद रायगढ़ जिले के नागरिको द्वारा नव नियुक्त पुलिस कप्तान अविषेक मीणा से की जा रही है। क्योंकि राजनीतिक रसूख एवँ अपने अवैध पैसों के दम पर थाना पुलिस को अपनी जागीर समझने वाले मुन्ना कबाड़ी पर मामूली धाराओं के तहत कार्यवाही करके रायगढ़ पुलिस खाना पूर्ति करते आ रही है।
नतीजा आज मुन्ना कबाड़ी ने रायगढ़ जिले में लगभग 50 से अधिक स्थानों पर अपने अवैध कबाड़ के कारोबार का जाल फैला रखा है। जो चोरी के सामानों सहित गाड़ियों एवँ मशीनों को कटर मशीन से काटकर स्थानीय फर्नेश एवँ रोलिंग फैक्ट्रियों में ख़फाने का काम विगत 20 वर्षों से करता आ रहा है।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space