*बैकुण्ठपुर क्षेत्र के आंगन बाड़ी केंद्रों में वजन सप्ताह कार्यक्रम में सुभाष पाण्डेय ने शामिल होकर कुपोषण के विरुद्ध चेतना जागृत की !*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बैकुण्ठपुर क्षेत्र के आंगन बाड़ी केंद्रों में वजन सप्ताह कार्यक्रम में सुभाष पाण्डेय ने शामिल होकर कुपोषण के विरुद्ध चेतना जागृत की !*
रायगढ़:-नगर निगम के पूर्व सभापति व वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने आज आंगनबाड़ी केंद्रों में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना वजन त्यौहार में शामिल होकर 0-5 साल के बच्चों का वजन कर उन्हें कुपोषण के खिलाफ केंद्र सरकार के एवं राज्य सरकार के महत्वकांक्षी योजना के संचालन के सम्बंध में हितग्राहियों को अवगत कराया,किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती माताओं के लिए भी संचालित योजना का लाभ दिलाया जाने का संकल्प आंगनबाडी केंद्रों में किया गया,उक्त अवसर पर वार्ड क्रमांक 16 बैकुण्ठपुर में सामुदायिक भवन में संचालित आंगन बाड़ी केंद्र,बंगाली पारा में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता विमला साहू,सहायिका अनिता यादव तथा भोले पारा एवम बावली कुँआ क्षेत्र में संचालित आंगन बाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता मीनाक्षी सोनी एवं सावित्री सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के ऐ ऐन एम सहायिका.मितानिन,एवम अन्य वार्ड से आये हुए आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन किया एवम अपने क्षेत्र में वजन सप्ताह का लाभ अधिक से अधिक लोंगो को दिलाये जाने का प्रयास किया !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space