*इनर व्हील क्लब आफ रायगढ़ सेन्ट्रल ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे।नवनियुक्त अध्यक्ष बीना शर्मा के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने सम्मानीय चिकित्सको के निवास व क्लिनिक में जाकर किया उनका अभिनन्दन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*इनर व्हील क्लब आफ रायगढ़ सेन्ट्रल ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे*
*नवनियुक्त अध्यक्ष बीना शर्मा के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने सम्मानीय चिकित्सको के निवास व क्लिनिक में जाकर किया उनका अभिनन्दन*
रायगढ़:- इनर व्हील क्लब आफ रायगढ़ सेन्ट्रल ने 1 जुलाई को जहाँ अपना नए अध्यक्ष की घोषणा की वही इस वर्ष महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए इस वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं के विकास व रोजगार कर अवसरों पर ध्यान देते हुए महिला सशक्तिकरण वर्ष घोषित किया,इस कांसेप्ट को लेकर उन्होंने गठन पश्चात प्रथम दिवस पर ही आज महिलाओं डॉक्टरों को प्राथमिकता देते
हुए आज स्थानीय डॉक्टरों के निवास व क्लिनिक जाकर उनका सम्मान व अभिनन्दन करने का निर्णय लिया और आज सर्वप्रथम संजीवनी नर्सिंग होम में जाकर वहां डॉ.मालती राजवंशी व डॉ.रिषिका सिंह का सम्मान किया गया ,ततपश्चातटेलीफोन ऑफिस रोड़ में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद अवस्थी जी के निवास जाकर उनका सम्मान किया उनके साथ ही डॉ.अंकिता अवस्थी,डॉ.ईशान अवस्थी का भी सम्मान किया गया ,आज के क्लब के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब की अध्यक्ष बीना शर्मा सचिव श्रुति देवांगन पी पी मेम्बर श्रीमती मीना अग्रवाल सी सी सी सी सीमा बो़दिया वाइस प्रेसिडेंट करुणा अग्रवाल सहित क्लब के सदस्यों का सराहनीय प्रयास रहा !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space