*सेवा भावना और साहस का दूसरा नाम बनी हाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स सुनीता यादव* *@कोरोनाकाल में देर रात तक मरीजों की कर रही देखभाल,पूरी शिद्दत से निभा रही अपना फर्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सेवा भावना और साहस का दूसरा नाम बनी हाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स सुनीता यादव*
*@कोरोनाकाल में देर रात तक मरीजों की कर रही देखभाल,पूरी शिद्दत से निभा रही अपना फर्ज*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट*:-
-आज के दौर में जहां ज्यादातर सरकारी महकमों में अपने काम को महज फॉर्मेलिटी के तौर पर करते हैं।अधिकांश सरकारी मुलाजिम किसी तरह ड्यूटी का समय काटकर घर जाने की जल्दी में रहते हैं।वहीं इन मायनों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटी धरमजयगढ़ की स्टाफ नर्स श्रीमती सुनीता यादव इस वक्त कोरोना काल के मुश्किल दौर में भी सेवा भावना की मिशाल बनी हुई है।
बकौल ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सूरज पटेल, स्टाफ नर्स के द्वारा कल पूरे दिन भर 250 लोगों का वैक्सीनेशन रात 10:00 बजे तक करने के बाद भी,देर रात 12:12 बजे एक महिला का सफल प्रसव कराया गया!बता दें पूर्व में भी इनके द्वारा कोविड-19 पॉजिटिव महिला का प्रसव करा कर अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया गया है।स्टाफ नर्सश्रीमती सुनीता की माने तो उन्हें अपना फर्ज पूरी शिद्दत से निभाने में आत्मिक सुकून मिलता है।अपने ड्यूटी को वे सबसे महत्वपूर्ण समझती हैं।
सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ के ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी नर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि,आज के दौर में ऐसी साहसी और ईमानदार महिलाएं विरले ही मिलती हैं।दूसरे कर्मचारियों को भी इनसे प्रेरणा मिलती है।बहरहाल प्रसूति के उपरांत जच्चा बच्चा दोनो ठीक हैं। बच्चे को सुबह 3 बजे तक NBCC में मैनेज किया गया अभी बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है!

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space