नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *‘‘ना खुदा ही मिला न विशाल-ए-सनम’’असलम खान- तमाशा दिखाकर लोगों के दिल बहलाने वालों का खुद बन रहा तमाशा,सरकार नही समझ रहे इनकी पीड़ा* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*‘‘ना खुदा ही मिला न विशाल-ए-सनम’’असलम खान- तमाशा दिखाकर लोगों के दिल बहलाने वालों का खुद बन रहा तमाशा,सरकार नही समझ रहे इनकी पीड़ा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*‘‘ना खुदा ही मिला न विशाल-ए-सनम’’*

*@तमाशा दिखाकर लोगों के दिल बहलाने वालों का खुद बन रहा तमाशा,सरकार नही समझ रहे इनकी पीड़ा*

*लोक कलाकार कला जत्था पर पत्रकार असलम खान की खास रिपोर्ट*:-

दोस्तों क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति/कलाकार को जानते हैं, जिसने अपना सारा जीवन नुक्कड़ नाटक,खेल तमाशा दिखाकर लोगों का दिल बहलाने में लगा दिया ।लेकिन सरकार की अनदेखी की वजह से आज इन लोक कलाकारों की माली हालत बेहद खस्ता दिखाई दे रही है,आखिर क्यों सरकार इनकी पीड़ा को नहीं समझ पा रहे हैं।


नुक्कड़ नाटक जिसे गुजरात में लोक भवाई, बंगाल में जात्रा, उत्तर प्रदेश में नौटंकी, महाराष्ट्र में तमाशा और छत्तीसगढ़ में कला जत्था के नाम से जाना जाता है,इन कलाकारों ने अपनी सारी उमर जनजागरण में लगा दिया।

आपको यकीन नही होगा किंतु यह बात सोलह आने सच है की ,25 साल का समय 22000 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक 100 से ज्यादा विषय 1000 से ज्यादा कलाकारों का साथ और पूरे देश में सामाजिक मुद्दों पर करोड़ो लोगों को संदेश। दोस्तों स्कूल काॅलेज में अव्वल, परिवार में अच्छा खासा खेती और व्यवसाय लेकिन जुनून सिर्फ जनता के बीच जन चेतना का।

भाईयो और बहनों हम बात कर रहे हैं खास तौर से नुक्कड़ के नायक और सार्थक सिनेमा के नए पहचान के रूप में उभर रहे मदारी आर्ट्स के आनन्द कुमार गुप्त जी के बारे में। जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार की अनदेखी ने इस महान कलाकार को गुमनाम सा कर दिया है। देश विदेश में चर्चित शिक्षा का संदेश और दिव्यांगो को प्रोत्साहित करती हुई दो हिन्दी फिल्में लंगड़ा राजकुमार और आई.एम.नाॅट ब्लाईंड , साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं पर आधारित फिल्म नवा बिहान तथा 6 डाक्यूमेंट्री एवं 50 से ज्यादा संदेश परक एवं पुरस्कृत लघु फिल्में कर चुके हैं।
मित्रों आनन्द कुमार गुप्त के कार्यों की प्रशंसा देश के वर्तमान और पूर्व प्रधानमंत्री के साथ भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 10 से ज्यादा आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई.एफ.एस., 50 से ज्यादा सामाजिक संस्थाएँ एवं कई जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
कभी छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य निर्माण के लिए प्रदेश भ्रमण, जनजागरण के लिए कई बार राज्य एवं देश का भ्रमण, सेंसर बोर्ड में लैंग्वेज एक्सपर्ट के रूप में कार्य कर चुके हैं ।वहीं सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ के सिनेमा को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के प्रयासरत् आनन्द कुमार गुप्त आज हांसिए पर है। क्या ऐसा हो सकता है कि समाज, केन्द्र और राज्य सरकार इस कलाकार को काम और सम्मान देकर जनजागरण के लिए प्रोत्साहित करता रहे। नहीं तो मुझे फिर से कहना पड़ेगा कि ना खुदा ही मिला, ना विसाल-ए-सनम, ना इधर के रहे ना उधर के दूसरे शब्दों में कहें तो सारी उमर भक्ति में बीता ,ना राम मिले न माता सीता।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

June 2023
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930