*पूर्व पार्षद ,वर्तमान एल्डरमैन ,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी व उप यंत्री की टीम ने वार्डों का किया दौरा।नगरवासियों को 26जून टीकाकरण विशेषअभियान हेतु डोर टू डोर किया जागरूक*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पूर्व पार्षद ,वर्तमान एल्डरमैन ,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी व उप यंत्री की टीम ने वार्डों का किया दौरा*
*@नगरवासियों को 26जून टीकाकरण विशेषअभियान हेतु डोर टू डोर किया जागरूक *
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट*:- आज तारीख पच्चीस जून शुक्रवार को पूर्व पार्षद एवम वर्तमान एल्डरमैन हफीजुल्ला खान ,नगर पंचायत सीएमओ जेएस राठिया ,सहित उप यंत्री की टीम ने नगर का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया ।
बता दें नगर पंचायत की टीम ने शहर के वार्ड नंबर 03, 10, 14सहित वार्ड क्रमांक 15में भ्रमण कर दिनांक 26 जून शनिवार को आयोजित कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान को सफल बनाने लोगों से अपील किया।जनसंपर्क के दौरान कोविड वेक्सिनेशन से क्या लाभ होता है ,यह वेक्सिन महामारी से लड़ने किस तरह कारगर है इसके बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया ।वहीं टीम के सदस्यों ने डोर टू डोर जानकारी दिया की 26जून को प्रातः 07बजे से महा अभियान टीकाकरण चालू किया जाएगा।
साथ ही वार्ड भ्रमण के जनप्रतिनिधि एवम अधिकारी ने दौरान वार्डों में सड़क ,पेय जल तथा नाली की साफ सफाई का जायजा भी लिया ।इस दौरान वार्ड क्रमांक 14 और 15 में सामुदायिक भवन निर्माण,नाली एवम कुंआ निर्माण हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया ।जिसे जल्द पूरा करने नगर पंचायत की टीम द्वारा आश्वासन दिया गया ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space