*कुंए में गिरने से जंगली भालू की मौत, इस पर विडंबना ये की विभाग को सप्ताह भर बाद पता चला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कुंए में गिरने से जंगली भालू की मौत, इस पर विडंबना ये की विभाग को सप्ताह भर बाद पता चला*
*गोमर्डा अभ्यारण्य का मामला, पीएम के बाद किया गया अंतिम संस्कार*
असलम खान धरमजयगढ़ /रायगढ़ ब्यूरो ,-:गोमर्डा अभ्यारण्य के बटउपाली परिसर में एक भालू का शव कुंए के भीतर मिला। लगभग सप्ताह भर से उसका शव वहां पड़ा था और बीटगार्ड से लेकर अन्य किसी को भी इसकी जानकारी नही हुई। बीती रात गस्त कर रहे वनकर्मियों को दुर्गंध से इसकी जानकारी हुई ,तो मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को संबंधित वनकर्मी ने दी। इसके बाद शुक्रवार को भालू के शव को बाहर निकलवा कर उसका पीएम के बाद अंतिम संस्कार कराया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बटउपाली परिसर के कक्ष क्र. 888 आरएफ के मंडलीय जंगल के पास के खेत में एक कुआं है। जहां एक भालू गिर गया औऱ उसकी मौत हो गई, पर भालू के गिरने की जानकारी विभागीय कर्मचारियों को नहीं लगी। बीती रात जब वनकर्मी गश्त कर रहे थे, तो दुर्गंध के कारण इसकी जानकारी हुई और कुंए के पास पहुंचे तब उन्होंने देखा कि भालू का शव पानी के ऊपर तैर रहा है। इसके बाद मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को संबंधित वनकर्मी ने दी। जहां आज सुबह भालू के शव को किसी तरह कुंए से बाहर निकाला और प्रारंभिक जांच में पाया कि संभवत भालू पानी पीने के लिए यहां आया होगा और कुंए में गिर गया। भालू का शव लगभग आठ से दस दिन पुराना नजर आ रहा था। उसके बाद शव का पंचनामा कर पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
*ऐसा जंगल गस्त किस काम का*
गोमर्डा अभ्यारण में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं कि वन्यप्राणी मृत हालत में पड़ा होता है पर संबंधित कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगती। इस बार भी एक भालू का शव 8 से 10 दिन तक कुएं में गिरा रहा और दुर्गंध के बाद इसकी जानकारी हुई। संबंधित विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गस्त के दौरान शव का पता चल सका, पर अगर गस्त नियमित रूप से हो रहे तो मृत वन्यप्राणी का शव इतने दिन पड़े रहे और तत्काल पता नही चल पाना वनकर्मियों के गश्त पर सवाल खड़े कर रहा है।
*वर्सन*
भालू का कुँए में गिर जाने से मौत हुई है। बीती रात जब वनकर्मी गस्त कर रहे थे तो दुर्गंध से उन्हें पता चला। इसके बाद आज शव को बाहर निकल कर पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया है। शव लगभग 8 से 10 दिन पुराना होगा।
*यश मोहन नायक*
रेंजर, गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space