*⭕मोनेट JSW के अधिकारी शंकर कट्टक्वार की मौत, हादसे में हुआ था घायल,दो और घायल मुम्बई भेजे गए,अन्य को भी भेजने की तैयारी, मामले को दबाने में जुटा था प्रबन्धन मृतक इंजीनियर को 1 करोड़, घायलों को मिले 50-50 लाख का मुआवजा-आरती वैष्णव-सामाजिक कार्यकर्ता*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕मोनेट JSW के अधिकारी की मौत, हादसे में हुआ था घायल,दो और घायल मुम्बई भेजे गए,अन्य को भी भेजने की तैयारी, मामले को दबाने में जुटा था प्रबन्धन*
पढ़िये पूरी खबर…..
रायगढ़ ।। खरसिया नहरपाली स्थित JSW मोंनेट इस्पात में रविवार को हुए हादसे में बुरी तरह जख्मी शंकर कटक्वार नामक सहायक मैनेजर की गुरुवार की सुबह रायपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि वे बहुत ज्यादा झुलस गए थे और उनके शरीर मे संक्रमण भी हो गया था।
असिस्टेंट मैनेजर के मौत के बाद दो अन्य घयलिन को एयर एम्बुलेंस से मुम्बई भेज दिया गया है और बाकी घायलों को भी मुम्बई भेजे जाने की तैयारी चल रही है।
सूत्रों के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर की मौत के बाद बाकी के घायलों को भी मुम्बई भेजने की कोशिश की जा रही है। उनके लिए एयर एम्बुलेंस मंगाया गया है। रविवार को हुए इस हादसे में 5 लोग झुलस गए थे। जिसमें सभी इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर रैंक के लोग थे। पहले इन्हें स्थानीय जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में एयर एम्बुलेंस से इन्हें रायपुर ले जय गया था।
बताया जाता है कि मृतक सहायक मैनेजर शंकर कटक्वार जांजगीर चाम्पा जिले के माल खरौदा के रहने वाले थे। उनकी भर्ती जूनियर इंजीनियर के बतौर की गई थी बाद में उन्हें अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर उनकी तरक्की की गई थी।
*मृतक इंजीनियर को 1 करोड़, घायलों को मिले 50-50 लाख का मुआवजा-आरती वैष्णव-सामाजिक कार्यकर्ता- बेहद ही शर्मनाक वााक्या देंखने को मिल रहा है एक तरफ इतने कर्मचारियो की मौत इतने बड़े दुर्ग्घ्घटना मेंं हो गई और खरसिया विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि नदारद है न ही विपक्ष के किसी नेेता का कोई अता पता है न स्थानीय प्रशासन को कोई सरोकार है, न ही पुलिस प्रशासन को मतलब है न जिले के किसी पक्ष विपक्ष के नेेता कोई मतलब है सब अपना अपना स्वार्थ। साधने में लगे हुुुए है, येे।किसी को कोई सरोकार नही इन पीीीड़ित परिवारो से ।ऐसे ही अन्य पावर प्लाांटो में भी मौत का खेल चलते आ रहा है पर मजाल है प्रशासन इन पर अपना रुख कड़ा करे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space