*अजब-गजब –पहले जहरीले करैत ने युवक को डसा फ़िर सांप का सिर काटकर निगल गया सन्नी देओल।धरमजयगढ़ के ओंगना गांव की अविश्वसनीय घटना*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पहले जहरीले करैत ने युवक को डसा फ़िर सांप का सिर काटकर निगल गया सन्नी देओल*!
*@धरमजयगढ़ के ओंगना गांव की अविश्वसनीय घटना*
*@सिविल अस्पताल में युवक का चल रहा इलाज*
*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो*:–
क्षेत्र के ओंगना गांव में एक अजीबोगरीब एवं अविश्वसनीय घटना सामने आई है, जहां सनी देओल नामक युवक को पहले करैत सांप ने डस लिया तो गुस्से में आकर युवक ने सांप का सिर काट कर उसे ही निगल गया।
इसके बाद युवक की जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार युवक के घर में साफ सफाई का काम चल रहा था उसी दौरान घरवालों की नजर जहरीले करैत सांप पर पड़ी।
उसके बाद घर वालों ने सांप को मारकर दफना दिया। वहीं कुछ देर बाद जब यह बात युवक सनी देओल को पता चली तो उसने दफनाए गए सांप को निकालकर उसे हाथ में पकड़ लिया इसी दौरान करैत सांप जो कि अधमरा था उसने युवक को डस लिया।
युवक के परिजनों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके बाद युवक ने गुस्से में आकर करैत सांप का सिर दांत से काटकर निगल लिया।सर्पदंश से घायल युवक का इलाज धर्मजयगढ़ के सिविल अस्पताल में जारी है।फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space