*किसानों को हुए फसल नुकसानी एवं जबरन गोबर खाद न बेचने की मांग को लेकर सांसद गोमती साय ने रायगढ़ कलेक्टर को लिखा पत्र*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*⭕किसानों को हुए फसल नुकसानी एवं जबरन गोबर खाद न बेचने की मांग को लेकर सांसद गोमती साय ने रायगढ़ कलेक्टर को लिखा पत्र*
*⭕रायगढ़⭕*
मानसून पूर्व की बारिश से क्षति हुई किसानों की फसल नुकसान का मुआवजा दें एवं किसानों को जबरिया गोबर खाद न बेचें।
मानसून से पहले हुई भारी बारिश से हुई किसानो की रवि फसल के नुकसान का मुल्याकन कराकर मुआवजा प्रदान करने एवं सोसायटी के माध्यम से किसानों को जबरिया गोबर खाध बेचने पर रोक लगाने का रायगढ़ कलेक्टर को लिखा पत्र।
रायगढ़। रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने रायगढ़ कलेक्टर को पत्र लिख कर अवगत कराया कि मानसून से पहले अचानक बारिस से रवि के फसल के मुआवज के लिए किसान लगातार मुझसे सम्पर्क कर रहे है । तत् संबंध में अतिशीघ्र मुल्यांकन कराकर आर बी सी 6-4 के तहत एवं नियमानुसार फसल बीमा की राशि भुगतान कराने हेतु कार्यवाही करे एवं 02 रूपये प्रतिकिलो किसानों से गोबर खरीद कर अनिवार्य नियम बनाकर सोसायटी के माध्यम से 10 रू प्रतिकिलो में किसानों को जबरन उसी गोबर खरीदी कराया जा रहा है जो न्याय संगत नही है । जिसे तत्काल रोके जाने की आवश्यकता है । अतः किसानों से जुड़े दोनो कार्यों पर शीध्र कार्यवाही कर क्षेत्र के किसानों को राहत प्रदान करें।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space