*ट्रैक्टर चोरी के मामले में घरघोड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,24 घंटे के भीतर हुआ मामले का पर्दाफाश!! जाने चोरी को लेकर SDOP नायक ने क्या कहा*??
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ट्रैक्टर चोरी के मामले में घरघोड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
,*@24 घंटे के भीतर हुआ मामले का पर्दाफाश!! जाने चोरी को लेकर SDOP नायक ने क्या कहा*??
*असलम खान धरमजयगढ़ /घरघोड़ा* -:घरघोडा थाने में 2 दिन पूर्व ट्रैक्टर (कग 13 AL 4082) एवं ट्राली सहित कीमती करीब 6 लाख रूपये हाई स्कूल के पास श्रीराम फायनेस कार्यालय के सामने रोड से चोरी को लेकर वीरेंद्र पुरसेठ द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी!! मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था!
मामले पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सुशील कुमार नायक के दिशा निर्देश एवं निरीक्षक अमित सिंह और उप निरीक्षक एडमन खेश के मार्ग दर्शन पर चंदन सिंह नेताम की टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की गई ट्रैक्टर एवं ट्राली को सफलता पूर्वक बरामद किया!
बता दें आरोपी राहुल शर्मा( स्थानीय निवासी घरघोड़ा वार्ड 10) और नीलांबर राखिया( स्थानीय निवासी ग्राम कंचनपुर) को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है !!
धरमजयगढ़ एसडीओपी श्री नायक द्वारा आज घरघोड़ा थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया गया!देखें वीडियो SDOP धर्मजयगढ़ ने क्या कहा-!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space