*वन विभाग ने 18 नग चिरान लकड़ी के साथ ग्रामीण को रंगे हाँथ पकड़ा*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जशपुर
कुसमी वन विभाग के कर्मचारीयों को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर ग्राम पंचायत गजाधारपुर के गड़ियों मे 18 नग साल की चिरान की लकड़ी सहित ओमनी वाहन क्र सी ज़ी 11बी सी 7684 को ग्राम गड़ियों मे धर दबोचा। जिसमे बिजय लोहार पिता सज्जन जाति लोहार उम्र 30 वर्ष द्वारा 18 नग साल चिरान की चौकठ की लकड़ी अपने ओमनी वाहन मे लोड करके कुसमी मे बिक्री करने हेतु दिन के 1,30 बजे ले जा रहा था जिसे वन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा पकड़ लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजय लोहार द्वारा हमेशा ही लकड़ी की चोरी का काम ओमनी वाहन मे किया जाता था वन विभाग द्वारा जप्त 18 नग चिरान साल चौकठ लकड़ी की क़ीमत लगभग 10000 दस हजार लगाई गई है। ओमनी वाहन को वन विभाग कुसमी मे लाकर वन अधिनियम 1927 की धारा 52 वनोपज परिवहन अधिनियम 2001धारा 41,3,18, छ ग वनोपज ब्यापार अधिनियम 1969की धारा 5,1, के तहत कार्यवाही करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है। निश्चित ही वन विभाग के ऐसे कार्यवाही से लकड़ी चोरी करने वाले चोरो की मनोबल मे कमी आएगी। वही वनो की सुरक्षा हो सकेगी वन विभाग के इस छापामार कार्यवाही करते समय उप वन परिक्षेत्र अधिकारी गुनेशवर राम, कुसमी वन पाल संतोष पैकरा, अविनाश गुप्ता, देवेश जेरी, धर्म साय, प्रवीण निकुंज, बिश्वनाथ राम का सराहनीय योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space