*राजनकोलवासरी के विस्तार परियोजना को जनहित एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु रोक लगाया जाना आवश्यक-मोनू केसरी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजनकोलवासरी के विस्तार परियोजना को जनहित एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु रोक लगाया जाना आवश्यक-मोनू केसरी
खरसिया। जनता कांग्रेस छत्तीसग़़ढ (जे)़ ने आगामी 30 जून 2021 को खरसिया विकासखण्ड के ग्राम छोटे डूमरपाली में स्थित राजन कोलवासरी के विस्तार परियोजना को क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रोक लगाये जाने हेतु एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को सौंपा है। जनता कांग्रेस छत्तीसग़़ढ के अध्यक्ष मोनू केसरी ने यह भी बताया है कि यदि इस विस्तार परियोजना पर रोक नहीं लगाती है तो क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगी तथा इस जन आंदोलन में जनता कांग्रेस छत्तीसग़़ढ (जे) के प्रदेष अध्यक्ष अमीत जोगी भी शमिल होगें। जनता कांग्रेस छत्तीसग़़ढ (जे) ने ज्ञापन की प्रतिलिपि पर्यावरण मंत्री, छ.ग.शासन, रायपुर, जिलाध्यक्ष महोदय, रायगढ़, जिला पर्यावरण अधिकारी, रायगढ़, अमीत जोगी जी, प्रदेशाध्यक्ष, जनता कांग्रेस त्तीसगढ़ (जे) को भी प्रेश्ष्ति कर आवश्यक कार्यवाही का निवेदन किया है।
जनता कांग्रेस छत्तीसग़़ढ (जे) ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को सौंपे ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि खरसिया विकासखण्ड के ग्राम छोटेडूमरपाली-रजघटा में स्थापित राजन कोलवासरी एवं कोयला साइडिंग है जहां कोयला की साफ सफाई एवं लोडिंग अनलोडिंग होती है। जिससे आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में कोयला का बारिक कण हवा में उड कर एक ओर जहां हवा को प्रदूशित करती है वहीं दुसरी ओर पानी एवं ग्रामीण क्षेत्रवासियों के खाने पीने के सामनों को भी प्रदूशित करती है। जिस कारण से क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य में अनुकूल प्रभाव पड रहा है। श्रीमान जी उक्त उद्योग का विस्तार करने से उक्त प्रदूशण और अधिक बढ़ जायेगा जिससे क्षेत्रवासियों का जीना दूभर हो जावेगा एवं कृषि जमीन की उपजाऊपन प्रभावित होगा एवं मवेशियों में भी इसका भारी प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रवासियों को ष्वांस संबंधी बीमारी जैसे टीबी, दमा, कैंसर आदि बिमारियों होना प्रारंभ हो जावेगा। इसलिये क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड होगा एवं पर्यावरण भी प्रदूशित होगा। इसलिये उक्त उद्योग के विस्तार परियोजना पर रोक लगाया जाना उचित होगा। राजन कोलवासरी के विस्तार योजना पर रोक लगाये जाने की कृपा करें अन्यथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ग्रामीण जनता के उक्त समस्या के समाधान हेतु आंदोलन करने को बाध्य होगी। उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि पर्यावरण मंत्री, छ.ग.षासन, रायपुर, जिलाध्यक्ष महोदय, रायगढ़, जिला पर्यावरण अधिकारी, रायगढ़, अमीत जोगी जी, प्रदेशाध्यक्ष, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को भी प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही का निवेदन किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space