*खरसिया- ग्राम पंचायत हालाहुली में भ्र्ष्टाचार चरम पर ग्राम के पंच ने अनुविभागीय अधिकारी व जिला पंचायत रायगढ़ में सौंपा लिखित शिकायत*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🎯खरसिया🎯-*
*खरसिया के समीपस्थ ग्राम पंचायत हलाहुली सरपंच धनेश्वरी सिदार के खिलाफ जीवनराम भारद्वाज वार्ड नं 14 के पंच हुए मुखर,ग्राम पंचायत पंच जीवनराम ने सरपंच की गतिविधियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए,खरसिया एस डी एम जिला पंचायत रायगढ़, व जनपद पंचायत सी ई ओ को कई तरह के भ्रस्टाचार का गम्भीर आरोप लगाते लिखित आवेदन देकर कार्यवाही हेतु मांग किया है।
परन्तु आज दिनांक तक उक्त सरपंच पर न कोई जांच हुई न ही किसी तरह से कोई कार्यवाही या जवाब तलब हुआ है जिससे ग्रामवासियों का शोषण हो और भ्र्ष्टाचार करने वालो को बढ़ावा मिल रहा है।ग्राम के पंच ने भ्र्ष्टाचार की सभी बिंदुओं को आवेदन में क्रमवार लिखा है,अब देखना यह है कि इस भ्र्ष्टाचार की जांच हो कार्यवाही होती है या फिर पुरे मामले में लीपापोती होती है।*
पर्दाफ़ाश के लिए अजय कुमार खन्ना की रिपोर्ट
नोट- पर्दाफाश न्यूज के पास प्रार्थी की लिखित शिकायत और मौखिक वीडियो बयान सुरक्षित है!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space