*राजन कोल वाशरी में क्षेत्र के बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार- राजन वाशरी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राजन कोल वाशरी में क्षेत्र के बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार*
खरसिया:– ब्लाक के ग्राम पंचायत रजघट्टा में स्थित राजन कोल वाशरी में क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगारों को काम दिया गया है । वही इस वाशरी के विस्तार होने से क्षेत्र के बेरोजगारों के चेहरे पर मुस्कान की झलक दिखाई दे रही है । क्योकिं वाशरी के विस्तार होते ही क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगारों को वाशरी में योग्यतानुसार रोजगार मिल जाएगा ।
मिली जानकारी के अनसार मेसर्स राजन कोल वाशरी लिमिटेड (यूनिट ऑफ मेसर्स भाटिया एनर्जी एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड) के कोल वाशरी क्षमता 0.96 मिलियन प्रतिवर्ष से 5.0 मिलियन प्रतिवर्ष की स्थापना कि जा रही है । अतिरिक्त क्षमता विस्तार हो जाने से क्षेत्र के सैकड़ों बेरोजगार युवको को रोजगार प्रदान करने में मील की पत्थर साबित होगा । वर्तमान में स्थापित 0.96 मिलियन प्रतिवर्ष उत्पादन में इस कोल वाशरी के द्वारा सैकड़ों युवकों को रोजगार दिया गया है । जो अब 5 गुना अधिक विस्तार हो जाने से क्षेत्र के बचे बेरोजगारों को असानी से इस वाशरी में रोजगार मिल जाएगा । जो इस वाशरी के विस्तार को क्षेत्र वाशी पूर्ण रूप से समर्थन व स्वागत कर रहे हैं ।
*क्षेत्र में विकास कार्य के लिए सदैव रहते हैं तत्पर*
राजन कोलवाशरी के लगते ही क्षेत्र के गांवों में उचित विकास कार्य को प्रथमिकता के साथ करवाया जाता है । जिसमें बोर, बोरिंग खनन व रिपेयरिंग, मरीजों को ईलाज कराने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था, गरीब कन्या के विवाह में सहयोग, गांव के समाजिक कार्यक्रमों के लिए विशेष सहयोग के साथ साथ क्षेत्र में उचित विकास कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space