*कांग्रेसी नेता श्याम साहू बने एल्डरमेन,शुभचिंतकों में खुशी की लहर श्याम साहू धरमजयगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पति है श्याम*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कांग्रेसी नेता श्याम साहू बने एल्डरमेन,शुभचिंतकों में खुशी की लहर*
असलम खान धर्मजयगढ़,- नगर के जाने माने मृदुभाषी व मिलनसार पूर्व पार्षद एवम नगरपंचायत अध्यक्ष पति कांग्रेस नेता श्याम साहू को शासन द्वारा धरमजयगढ़ नगर पंचायत में एल्डरमेन नियुक्त किया गया है।उनकी नियुक्ति पश्चात उनके शुभ चिंतकों में खुशी की लहर है ।
बता दें श्याम साहू नगर के जमीन से जुड़े हुए संघर्षशील युवा नेता हैं।पूर्व में पार्षद रहते हुए इन्होंने जनता के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है ।उनके एल्डरमेंन पद पर नियुक्ति की खबर सुनने के बाद उनके स्थानीय समर्थकों सभी पार्षदगण ने उन्हें फोन पर बधाई दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।अध्यक्ष पति श्याम साहू ने भी अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space