*ग्रामीण दिव्यांग के निर्माणाधीन आवास को तोड़फोड़ कर मारपीट भी किया।बीच बचाव करने पर पीड़ित के माता पिता को भी मारा,छाल थाने में मामला पंजीबद्ध,मामले को लेकर जनपद पंचायत की तरफ से अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ग्रामीण दिव्यांग के निर्माणाधीन आवास को तोड़फोड़ कर मारपीट भी किया*
@*बीच बचाव करने पर पीड़ित के माता पिता को भी मारा,छाल थाने में मामला पंजीबद्ध*
*@मामले को लेकर जनपद पंचायत की तरफ से अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई*
*असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज*
– विकासखंड के ग्राम खर्रा निवासी विकलांग व्यक्ति के निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा तोड़ फोड़ करने की खबर प्रकाश में आई है।जिसका डोर लेवल तक निर्माण हो चुका था, जिसे ग्राम के ही कुछ लोगो ने आपसी रंजिशवश निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को बलात तोड़ दिया है,और पीड़ित परिवार वालो के साथ मारपीट भी किया गया है। वहीं पीड़ित विकलांग के पिता द्वारा छाल थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।जबकि प्रधान मंत्री आवास से जुड़ा मामला होने के बावजूद जनपद पंचायत धरमजयगढ़ की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
मिली तफसीली जानकारी मुताबिक आवेदक प्रेम लाल साहू द्वारा छाल थाने में दिनांक 21.03.21को यह शिकायत किया गया है कि, उसका पुत्र राम कुमार साहू बचपन से ही विकलांग है जिसका जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ से शासकीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पास हुआ था। जिसे वे निर्माण करवा रहे थे निर्माण कार्य डोर लेवल तक हो गया था ,जो कि गांव के राम साहू, केवल प्रसाद साहू, सेवक साहू को मकान निर्माण होता देख जलन की भावना पैदा हो रहा था, नुकसान पहुंचाने की बुरी नियत के साथ, इनलोगो के द्वारा विकलांग की माँ के आँखों पर मिर्ची पाऊडर डालकर मारपीट करने लगे। वहीं प्रेम लाल साहू द्वारा झगड़े का बीच बचाव करने पर उसे भी मारा पीट किया गया। और निर्माण हो रहे आवास को भी बुरी तरह तोड़ फोड़ कर दिया गया ।मामले को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना में शिकायत किया गया जिसपर छाल पुलिस द्वारा 294,323,34,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
यहां गौर तलब है की ,परिवार के साथ हुए मारपीट पर तो कार्यवाही हो गयी पर जो शासकीय योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास पास हुआ जिसका डोर लेवल तक निर्माण भी हो गया था ।जिसे आरोपियों द्वारा तोड़ कर तहस नहस कर दिया गया है ,अभी तक इस पर किसी का ध्यान नही गया। आज भी यह आवास आधा अधूरा टूटा हुआ हालत में पड़ा है ।जिसकी जानकारी आवेदक द्वारा जनपद पंचायत धरमजयगढ़ सीईओ को दी गया है ,लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे की प्रधानमंत्री आवास तोड़ने का कोई भी अपराध आरोपियों के विरोध नही बनाया गया है। ना ही इस दिशा पर कोई नियमतः कार्यवाही हुई है।जो की जनपद पंचायत की उदासीनता को दर्शाता है।बताया जा रहा है की आरोपी पक्ष एक ग्राम सचिव के रिश्तेदार हैं जिसकी वजह से जनपद के अधिकारी मौनी बाबा बनकर बैठने मजबूर हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space