*मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल पर कांग्रेस के सुलगते सवाल*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल पर कांग्रेस के सुलगते सवाल*
*@केंद्र की मोदी के कथित सफलता के प्रचार प्रसार को बताया प्रोपेगेंडा*
*@कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के घोषणा पत्र के प्रमुख वादों की असलियत की खोली पोल*
*धरमजयगढ़*:-
सर्व विदित है कि केन्द्र की मोदी सरकार 30 मई 2021 को सात साल का कार्यकाल पूरा कर रही है।इस अवसर पर अपने सात साल के कार्यकाल की कथित सफलता का बखान करने की योजना बनाते हुए गांव गांव जाकर आम जनता के बीच प्रचार करने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।मोदी सरकार के इस कार्यक्रम को कांग्रेस ने प्रोपेगेण्डा बताते हुए केन्द् सरकार कीनाकामियों असफलताओं और वादा खिलाफी पर सवालों की बौछार करते हुए जिला एवं ब्लाक स्तर पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
इसी तारतम्य में पीसीसी के निर्देश पर एवम जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में बुधवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी कापू द्वारा प्रेस कांन्फ्रेंस कर केंन्द्र सरकार के सात साल के कार्यकाल की सफलता के प्रचार को कोरा झूठ बताया है।वार्ता के दौरान उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी एवम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल ने कहा कि “मोदी सरकार की नाकामियों असफलताओं और वादा खिलाफी से देश में आम जनता के बीच घोर निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है।
मोदी सरकार ने अपने इस 7 वर्ष के कार्यकाल में देश और प्रदेश की आम जनता सहित समाज के सभी वर्गों के साथ विश्वासघात किया है जिससे देश में सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है।वही मोदी सरकार अपनी खोखले उपलब्धियों का गुणगान कर जनता से चुनाव में किए गए घोषणाओं से वादाखिलाफी कर एक धोखेबाज अविश्वसनीय सरकार के रूप में स्थापित है और आम जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है।”
वहीं प्रेस वार्ता में उपस्थित गौरी शंकर राठिया एवम ब्लॉक मिडिया प्रभारी कांग्रेस के असलम खान रिजवी ने स्थानीय पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार हर वैश्विक इंडेक्स में लगातार नीचे लुढ़कती हुई नजर आ रही है। मोदी के राज में मंहगाई अपनी चरम सीमा को पार कर चुकी है।इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने केरल सरकार के संकल्प पत्र में उल्लेखित वादों को लेकर उनकी वादा खिलाफी पर भी जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि चाहे घुसपैठ रोकना,कृषि और किसान कल्याण, अर्थव्यवस्था सुधारने को लेकर किए गए वादे, विदेश नीति, मेक इन इंडिया, नया भारत की बुनियाद, स्वच्छ भारत मिशन, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, युवा भारत,महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करना हो या या भारत को विश्वगुरु बनाने का दावा करना हो केंद्र की मोदी सरकार इन सभी मोर्चों पर विफल रही है।
इस प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल, कापू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस गौरी शंकर राठिया, कांग्रेस मिडिया प्रभारी असलम खान ,युवक कांग्रेस जिला सचिव बिनकल विश्वास,युवा नेता हर्षमंदर दास व स्थानीय पत्रकार जगदीश कुर्रे ,विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।उक्ताशय की जानकारी ब्लॉक मिडिया प्रभारी असलम खान रिजवी ने दी।
प्रेस नोट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space