*सूरजपुर ब्रेकिंग- सुरजपुर के नए हाईटैक बसस्टैंड का हुआ बुरा हाल,मौसम ने करवटें क्या ली हवाओं से ACP उड़ गई गुणवत्ता पर उठ रहे कई सवाल – पर्दाफाश*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरजपुर
: जिले के नए बस स्टैंड का हाल दिनो दिन बिगड़ते ही जा रहा है। इसकी निर्माण गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। मौसम के बदलते ही हवा तुफान में ACP उड़ गई। छतों में पानी जमा हुआ है। जगह-जगह दरारे पड़ रही है।
बता दें कि सूरजपूर में साढ़े तीन करोड़ की निविदा थी। जो 5 करोड़ में काम हुआ है। उसके बाद भी काम अधुरा रह गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space