*सूरजपुर -: गूंज फाउंडेशन के राज्य प्रमुख प्रहलाद पटेल के द्वारा वी द पीपल के संदीप यादव एवं समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के श्रवण वर्मा की उपस्थित में जिला प्रशासन को 200 फैमिली मेडिसीन किट, 110 पीपीई किट, 110 फेस शिल्ड, 2000 क्लाॅथ माॅस्क, 20 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरजपुर -: गूंज फाउंडेशन के राज्य प्रमुख प्रहलाद पटेल के द्वारा वी द पीपल के संदीप यादव एवं समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के श्रवण वर्मा की उपस्थित में जिला प्रशासन को 200 फैमिली मेडिसीन किट, 110 पीपीई किट, 110 फेस शिल्ड, 2000 क्लाॅथ माॅस्क, 20 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया।
फैमिली मेेडिसीन किट में मल्टी विटामिन, मास्क, ओआरएस घोल, पैरासिटामोल, सैनेटाइजर आदि सम्मिलित है। कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह ने इस पुनित कार्य के लिए गूंज फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया तथा किट सामग्रीयों को आवश्यकतानुसार कोविड-19 रोकथाम के लिए निरंतर कार्य कर रहे शासकिय अधिकारी, कर्मचारियों को प्रदान करने के निर्देश दिए।
गूंज फाउंडेशन के राज्य प्रमुख प्रहलाद पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन को इस तरह के और भी सहयोग देना चाहेंगे जिससें कोरोना महामारी से निपटने में सहायता हो। हम सभी मिलकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही इस महामारी से निजात मिलेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space