*सुरजपुर – रेहर खदान में खुलेआम हो रही चोरी,एसीसीएल को प्रतिमाह लग रहा करोड़ो का चूना,नही थम रहा कोयला चोरी का अवैध कारोबार – पर्दाफ़ाश*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सूरजपुर (बिश्रामपुर)
रेहर खदान में खुलेआम हो रही चोरी,एसीसीएल को प्रतिमाह लग रहा करोड़ो का चूना,नही थम रहा कोयला चोरी का अवैध कारोबार – पर्दाफ़ाश
रेहर खदान में खुलेआम हो रही कोयले की चोरी से एसईसीएल को हर माह करोड़ों का चूना लग रहा है। चोरो का गिरोह बेखौफ होकर खदान के कोयले के स्टाक से चोरी कर रहा है तथा सुरक्षा में लगे जवान चोरों के डर से दुबके हुए रहते हैं। एसईसीएल विश्रामपुर के रेहर भूमिगत परियोजना के खदान मे प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयला चोरों द्वारा खुलेआम चोरी किया जा रहा है। चोरों द्वारा गुंडागर्दी के साथ चोरी के घटना को अंजाम दिया जा रहा है तथा चोरी में पुरूषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल है। खदान में चोरों का खौफ इस कदर है कि चोरी करने वाले लोग बलात प्रवेश करके न सिर्फ लाखों रुपए की कोयले की चोरी कर रहे हैं बल्कि चोरी रोकने पर सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की जाती है।
रेहर खदान में ग्रामीणो व प्रबंधन के बीच हमेशा से कुछ मुद्दों को लेकर टकराव की स्थिति रहती है जिसका फायदा कोयला चोरों का गिरोह उठा रहा है तथा कुछ ग्रामीणों को अपने साथ मिलाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। रेहर खदान के आस पास कोई पुलिस थाना न होने के कारण भी चोरों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि एसईसीएल द्वारा जब तक पुलिस तक किसी भी घटना की सूचना दी जाती है तब चोर जा चुके होते हैं। एसईसीएल द्वारा प्रतिवर्ष सुरक्षा के लिए अलग अलग कंपनियों को लाखों -करोड़ों में भुगतान किया जाता है लेकिन अत्याधुनिक संसाधनों के अभाव में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड चोरी की घटनाओं को नही रोक पा रहे हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space