*लैलूंगा विधानसभा शक्तिकेंद्र में सेवा ही संगठन है, कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री शांता साय ने करोना वेक्सिन लगाने लोगों को किया प्रेरित*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लैलूंगा विधानसभा शक्तिकेंद्र में सेवा ही संगठन है, कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
@*वरिष्ठ भाजपा नेत्री शांता साय ने करोना वेक्सिन लगाने लोगों को किया प्रेरित*
*असलम खान धरमजयगढ़/लैलूंगा ब्यूरो*:-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना सात वर्ष पूरा किया ।जिसके उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन है नामक कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज 31मई को लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत मुकडेगा मंडल शक्तिकेंद्र ग्राम किलकिला ,जमुना में एक सादे किंतु गरिमामय माहोल में जागरूकता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की सशक्त महिला भाजपा नेत्री एवम वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जनपद अध्यक्ष लैलूंगा श्रीमती शांता साय शरीक हुईं।उन्होंने ग्रामीणों को सेनेटाइजर से हाथ धुलाकर उन्हें मास्क वितरण किया ।वहीं श्रीमती साय ने उपस्थित जनों को करोना से बचाव हेतु वेक्सिन लगवाने प्रेरित किया।उन्होंने ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कहा के टीका लगवाने से हमसब महामारी से बचे रहेंगे ,ये हमारे लिए सुरक्षा कवच के समान है।
वरिष्ठ भाजपा नेत्री ने कहा यदि हमे अपने परिवार से प्रेम है तो ये हमारी नैतिक जवाबदारी ही की हम स्वयं से जागरूक होकर कोविड का टीका लगवाएं।और एक जिम्मेदार ,समझदार नागरिक होने की मिशाल बने।
इस अवसर पर श्रीमती शांता साय के साथ शक्तिकेंद प्रभारी उज्जवल पैंकरा ,सरपंच भगत जी,ग्राम सचिव
गनपत पैंकरा,बीजेपी कार्यकर्ता चितरंजन साहू,सहित मनीराम पैंकरा, मानसाय पैंकरा, स्थानीय ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space