*छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी को खरसिया विधानसभा की जनता ने नम आंखों से किया याद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खरसिया खबर*
🌀🌀🌀🌀🌀🌀
*छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी को खरसिया विधानसभा की जनता ने नम आंखों से किया याद*
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
खरसिया विधानसभा की जनता ने एवम जोगी कांग्रेस के नेताओं ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी के द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुऐ जो विकास के कार्य खरसिया विधानसभा की जनता के लिऐ किए गए थे जैसे की किसानों के लिऐ खरसिया के गांव गांव में नहर का जाल जोगी जी के द्वारा बनवाया गया है खरसिया की जनता के लिऐ एक बड़ा सा 100 बिस्तर का अस्पताल जोगी जी के द्वारा ही बनवाया गया है ऐसे कई बड़े बड़े महान जनहित के कार्य राजनीति के महानायक खिलाड़ी जन जन के नेता भारत माता के छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत ने किया है आज उनके प्रथम पुन्यतिथि पर अजीत जोगी अमर रहें जबतक सूरज चांद रहेगा अजीत जोगी जी का नाम रहेगा जैसे नारा लगा कर खरसिया के पार्टी कार्यालय में करोना गाइड लाईन नियमों का पालन कर माक्स लगाकर कर खरसिया जनता कांग्रेस जोगी के दिग्गज नेता *तरुण सिंह ठाकुर * के मार्गदर्शन में सभी जोगी जी कार्यकर्ताओं के द्वारा खरसिया के पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई जिसमें मुख्यरूप मौजूद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से मोनू केसरी सतीश शर्मा शहबाज खान कमलेश लहरे देव कुर्रे किशन राठौर भूपेंद महंत विनोद महंत अंशु विशाल पटनायक राहुल निषाद जयकिशन कुर्रे वंश राठिया बिट्टू राठौर पिंटू यादव कमल राठौर किशोर राठिया गुरुदेव जोहले पदम शर्मा पप्पू पटेल आशु पटेल विकाश अग्रवाल संतोष यादव कल्लू यादव राजेश दर्शन अशोक जायसवाल जितेंद्र शर्मा विष्णु राठौर विशाल रेलवानी वैभव साव विष्णु सारथी आदित्य कुमार करण कुमार विष्णु राठौर सूरज सिंह राजपूत सरोज केवट मौजूद रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space