*खरसिया में निजी तालाब में गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किये जाने को लेकर खरसिया नगर भाजपा अध्यक्ष और युवा नगर मोर्चा अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को दिया ज्ञापन।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खरसिया में निजी तालाब में गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य में अनिमितता एवं भ्रष्टाचार किये जाने को लेकर खरसिया नगर भाजपा अध्यक्ष और युवा नगर मोर्चा अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को दिया ज्ञापन।
खरसिया। रायगढ़ जिला के खरसिया नगर पालिका क्षेत्रांर्गत पुरानी बस्ती वार्ड नं. 07 में लगभग पौन एकड में निजी तालाब मट खनवा तालाब स्थित है जिसकी सौदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य हेतु 50 लाख रूपये राषि स्वीकृत किया गया है। उक्त कार्य में नगर पालिका परिषद खरसिया द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के लिए भाजपा खरसिया नगर अध्यक्ष सतीश अग्रवाल,भाजयुमो खरसिया नगर अध्यक्ष एवं वार्ड न. 8 पार्षद राधेश्याम राठौर,पूर्व पार्षद सोनू अग्रवाल,युवा मोर्चा नगर महामंत्री सौरभ अग्रवाल,युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष राहुल राठौर ,कार्यकारिणी सदस्य सुभाष लाला राठौर ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को ज्ञापन देकर किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है। वहीं इस पत्र की प्रतिलिपि श्रीमती गोमती साय क्षेत्रीय सांसद महोदया रायगढ़,
उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रिय विधायक खरसिया, पूर्व प्रत्याशी खरसिया विधानसभा ओपी चौधरी एवं जिलाध्यक्ष महोदय रायगढ़ को प्रेषित किया है।
राधे राठौर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि रायगढ़ जिला के खरसिया नगर पालिका क्षेत्रांर्गत पुरानी बस्ती वार्ड नं. 07 में लगभग पौन एकड में निजी तालाब मट खनवा तालाब स्थित है। वर्तमान कोरोना काल में नगरीय प्रषासन खरसिया द्वारा उक्त निजी तालाब को गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण किये जाने हेतु 50 लाख रूपये की राशी नगर पालिका प्रशासन खरसिया द्वारा स्वीकृत किया जाकर कार्य कराया जा रहा है। उक्त तालाब गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण कार्य में भारी भ्रष्टाचार की संभावना है किंतु नगर पालिका खरसिया द्वारा मात्र पौन एकड क्षेत्र में फैले निजी तालाब के गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण कार्य हेतु 50 लाख जितनी भारी राषि स्वीकृत कर भ्रश्टाचार किया जा रहा है। मात्र पौन एकड के निजी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में इतनी भारी राषि वो भी करोनो काल में स्वीकृत किया जाना किसी बड़ी घोटाले की ओर इंगित कर रहा है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त निजी तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का सक्षम एवं निश्पक्ष उच्चाधिकारी से जांच कराया जाकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space