*‘मैं भी हूं रमन‘ प्रदर्शन से खफा हुए शिव प्रकाश… तल्ख लहजे में चेताया व्यक्ति आधारित ना हो पार्टी संगठन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*‘मैं भी हूं रमन‘ प्रदर्शन से खफा हुए शिव प्रकाश… तल्ख लहजे में चेताया व्यक्ति आधारित ना हो पार्टी संगठन*…
रायपुर, 25 मई।
भाजपा के संगठन प्रभारी शिवप्रकाश टूलकिट केस पर पार्टी के प्रदर्शन के तौर तरीकों से खफा हैं। उन्होंने मैं भी हूं रमन, अभियान पर आपत्ति की है, और कहा कि पार्टी का कार्यक्रम व्यक्ति के बजाय मुद्दा आधारित होना चाहिए। संगठन प्रभारी ने पार्टी में चल रहे परिवारवाद पर भी नाराजगी जताई।
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, और प्रदेश संगठन प्रभारी शिव प्रकाश सोमवार को अचानक यहां पहुंचे। उन्होंने देर शाम कोर ग्रुप की बैठक ली। सौदान की जगह प्रदेश संगठन की कमान संभालने वाले शिवप्रकाश ने पहली बैठक में ही अपने तेवर दिखा दिए। उन्होंने टूलकिट मामले में रमन सिंह, और संबित पात्रा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पार्टी के धरना-प्रदर्शन, आंदोलन के तौर तरीकों पर नाराजगी जताई।
उन्होंने महामंत्री (संगठन) पवन साय को भी आड़े हाथों लिया, और वे मैं भी हूं रमन, का पोस्टर टांगकर थाने के सामने प्रदर्शन के खिलाफ जमकर बोले। शिवप्रकाश ने कहा कि कोई भी धरना-प्रदर्शन मुद्दा आधारित होना चाहिए, न कि व्यक्ति आधारित। कोर ग्रुप के कुछ सदस्यों ने उन्हें यह बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता भूपेश सरकार में काफी प्रताडि़त हो रहे हैं। भूपेश सरकार के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ रही है। इस पर शिवप्रकाश ने उल्टे पूछ लिया कि किस नेता के पास प्रताडि़त कार्यकर्ता अपनी शिकायत लेकर आ रहे हैं? इस पर सभी नेता चुप रहे।
संगठन प्रभारी ने आगे कहा कि यानी स्थिति बदली नहीं है, पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की जो स्थिति थी, वह अभी भी है। कोर ग्रुप में शिवप्रकाश ने परिवारवाद पर जमकर नाराजगी जताई। विशेषकर बड़े भाजपा नेता अपने पुत्र-पुत्रियों को पद दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। शिवप्रकाश ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए। हालांकि प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में मैं भी हूं रमन, अभियान पर संगठन प्रभारी की आपत्ति पर सफाई दी कि सबकुछ अच्छे ढंग से चल रहा है। नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश संगठन प्रभारी ने कोरोना महामारी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अन्य प्रदेशों में पीडि़त परिवारों के मदद के लिए काम हो रहे हैं, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए। जल्द ही इसको लेकर पार्टी मांग पत्र तैयार करेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space