*कोरोना काल में हम सभी जनता का रखेंगे ख्याल,,… मिलजुलकर लोगो की करेंगे मदद तभी जीत पाएंगे महामारी से जंग:- तरुण श्याम साहू*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 10 में जरूरतंद लोगों को सुखा राशन बांटा*
*कोरोना काल में सभी जनता का रखेंगे ख्याल,,… मिलजुलकर लोगो की करेंगे मदद तभी जीत पाएंगे महामारी से जंग:- तरुण श्याम साहू*
असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो:- नगर पंचायत धर्मजयगढ़ के संवेदनशील अध्यक्ष श्रीमती तरुण श्याम साहू द्वारा आज वार्ड क्रमांक 10 तेन्दुमार ,सीलिंग पारा कैंप पारा, नरई टिकरा समेतअन्य जगहों पर सुखा राशन सामग्री का वितरण किया गया।
इस कोरोना महामारी के दौर में जहां एक ओर लोग एक दूसरे से दूर भाग रहे हैं , अधिकांश व्यक्ति स्वार्थी हो गए हैं ।ऐसे आलम में अध्यक्ष नगर पंचायत धर्मजयगढ़ नगर के दान वीरों को गरीब दुखी जनता की मदद के लिए आगे आने प्रयास कर रही हैं।
नगर पंचायत की सक्रिय महिला अध्यक्ष तरुण श्याम साहू ने वार्ड क्रमांक 10 से इस नेक पहल की शुरुवात की है ।जनहित में आगे भी उनका कार्य अनवरत जारी रहेगा ।उनके द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य में उनके पतिदेव श्याम साहू भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
ये बात काबिले तारीफ है की श्रीमती साहू नगर की प्रथम नागरिक होने का दायित्व बखूबी निभा रही हैं,साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और सभी वार्ड पार्षदों से उनका आह्वान है की इस संकट की नाजुक घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोग जरूरतमंदों की सहायता लिए सामने आएं।उनका कहना है की हम सब मिलजुलकर ,दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ,बड़ी सोच के साथ जनकल्याणकारी कार्य में एक दूसरे के भागीदार बने ।तभी हम निश्चित रूप से महामारी के इस दौर से जल्द उबर पाएंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space