*विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता ने कापु में कोविड अस्पताल खोलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
- *विधायक प्रतिनिधि सत्यदेव गुप्ता ने कापु में कोविड अस्पताल खोलने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र*
*@जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलो मीटर दूर तथा पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण आने जाने में लोगों को होती है भारी परेशानी*
*असलम खान धरमजयगढ़/कापू ब्यूरो*:-
कोविड का संक्रमण नगरीय क्षेत्र के साथ साथ अब गांव में भी पैर पसार चुका है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए विधायक प्रतिनिधि व पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ सत्यदेव गुप्ता कापू ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है जिसमे कापू क्षेत्र के पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में कोवीड जांच एवम् इलाज के अभाव में धीरे धीरे गांव के गांव सर्दी, खासी, दर्द बुखार, स्वाद हीनता आदि परेशानियों से भारी संख्या में लोग ग्रसित होते जा रहे हैं।
ऐसे में आने वाले समय में हेल्थ सुविधा की दृष्टि से स्थिति भयावह हो सकती है ।बता दें क्षेत्र में एक मात्र 30 बेड युक्त अस्पताल ही लोगों के लिए सहारा हैं जहां कोविड मरीज के इलाज की कोई सुविधा नहीं है।
जिला मुख्यालय के अंतिम छोर में बसे गांव के आमजनो के स्वास्थय की चिंता करते हुए पत्र में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कापू में 20 ऑक्सीजन व 05 आईसीयू बेड युक्त कोविड अस्पताल खोलने की पुरजोर मांग की है।ऐसे आलम में विधायक प्रतिनिधि का ये पत्र कितना कारगर होगा और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल इस पर कितनी गंभीरता दिखाएंगे ये देखने वाली बात होगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space