*अब कलेक्टर रणवीर शर्मा के खिलाफ पीड़ित नाबालिग के पिता ने थाने में की शिकायत कहा दर्ज करो IAS पर अपराध… देखिए क्या लिखा है शिकायत पत्र में*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अब कलेक्टर के खिलाफ नाबालिग के पिता ने थाने में की शिकायत कहा दर्ज करो IAS पर अपराध… देखिए क्या लिखा है शिकायत पत्र में*
कल तक सूरजपुर जिले के कलेक्टर रहे रणवीर शर्मा द्वारा लड़के का मोबाइल तोड़ना और उसे थप्पड़ मारने के बाद जहां एक और कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने राजधानी बुलवा लिया तो वही पीड़ित लड़के को मोबाइल देने का भी निर्देश दिया । तत्कालीन कलेक्टर के साथ- साथ थाना प्रभारी भी लाइन अटैच हो गए और अब इस मामले में एक कदम और बढ़ते हुए पीड़ित लड़के के पिता ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। इस शिकायत को थाने में देकर पीड़ित का पिता कलेक्टर पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहा है ।
आपको बता दें कि जिस लड़के के साथ कलेक्टर शर्मा ने मारपीट की थी वह लड़का नाबालिग है। ऐसे में उससे मारपीट करना किशोर न्याय अधिनियम के दायरे में आता और यह कृत्य कलेक्टर के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है । अब सूरजपुर में कलेक्टर बदले जा चुके हैं रायगढ़ में रह चुके आईएएस गौरव कुमार सिंह अब सूरजपुर के नए कलेक्टर होंगे। देखना होगा कि यह मामला अब यही ठंडा होगा या दूर तलक निकलेगा …।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space