नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *क्या पुष्पराज को पुष्प की भांति कुचल दिया सिस्टम ने ? हत्या,हादसा,न्याय -मिस्ट्री ??ये पब्लिक है सब जानती है।* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*क्या पुष्पराज को पुष्प की भांति कुचल दिया सिस्टम ने ? हत्या,हादसा,न्याय -मिस्ट्री ??ये पब्लिक है सब जानती है।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*क्या पुष्पराज को पुष्प की भांति कुचल दिया सिस्टम ने ? हत्या,हादसा,न्याय -मिस्ट्री ??ये पब्लिक है सब जानती है।*

क्या देश बदल रहा है ?
:
भृष्ट सिस्टम के विरुद्ध एक कड़वे सच के योद्धा क्रूर अंत पर जनाक्रोश यही कहता है कि :- अब वो जमाना बदल रहा है जब टी,एन, शेषन जैसे ईमानदार व्यक्ति की चुनाव में जमानत जपत हो जाती है ?
देश बदल रहा है :- क्योकि आज किसी एक शासकीय सेवक का कोई एक नेक कार्य मीडिया की न केवल हेडलाइन्स बनती है बल्कि जनता सम्बन्धित शासकीय सेवक के अति दुर्लभ ,अच्छे कार्यो को सोशल मीडिया का हीरो बना देती है ? क्योकि किसी एक शासकीय सेवक द्वारा किया गया कोई एक अच्छा कार्य, ही अंधेरे में उजाले की किरण की आशा मात्र न
बाकी रह गयी है जनता की ? जंहा जनता को चारो तरफ शासकीय सेवको का भृष्टाचार,क्रूरता,अत्याचार व्याप्त हो ?वँहा किसी दुर्लभ ईमानदार का हीरो बनना स्वाभाविक भी है ?अब छत्तीसगढ़ ने आरक्षक पुष्पराज के रूप में एक अति ईमानदार और सिस्टम को खुला चेलेंज करने वाला छत्तीसगढ़ का अति दुर्लभ अन्ना हजारे खो दिया है ! वो भी उस स्थिति में जब उन्होंने अपने लिए खतरे का पूर्व खुलासा बकायदा नाम से कर दिया था तो उन जिम्मेदारों के खिलाफ प्रथम दृष्टया FIR तो बनती है ? यदि कोई भी निर्दोष है तो अदालत या जांच से बरी होने में दिक्कत क्या है ? जिस तरह से आरक्षक पुष्पराज का मामला जनाक्रोश बना है ? शासन की ढुलमुल नीति ओर लीपापोती शायद चलेगी नही ?शासन प्रशासन किस दंडाधिकारी जांच की बात करता है ?क्या सम्बन्धित दंडाधिकारी किसी न्यायिक परीक्षा,योग्यता को पास करके दंडाधिकारी बना है, इन राजनीतिक सिफारिश से बने पदीय दंडाधिकारी क्या अपने ही शासन प्रशासन के ताकतवर अधिकारी के विरुद्ध सही,निष्पक्ष जांच कर पायेंगे ? जेल,थानों में अनेको हत्याये होती है ?क्या किसी भी दंडाधिकारी जांच में आज तक किसी को दौषी ठहराया गया या जबाबदेही तय की गयी ? आरक्षक पुष्पराज की हत्या को भी क्या यह माना जाये? कि सत्ता,शासक,शासन-प्रशासन, सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने वालों का हश्र यही होगा ? आरक्षक पुष्पराज के लिये जो भी इंसाफ चाहने वाले लोग खड़े है ? उनको व्यापक़ स्तर पर सामूहिक ताकत से इंसाफ के लिये लड़ने की जरूरत है ! क्योकि कुछ गद्दार,भृष्ट किस्म के मीडिया के लोगो से भी लड़ना होगा, जो हो सकता है ?हमारी इस अभिव्यक्ति के कुछ ही घण्टो के अन्दर,भृष्ट शासन-प्रशासन,जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के पक्ष में लिखना शुरू कर देंगे ? आरक्षक पुष्पराज के हत्यारों से लड़ने के लिये जनता को व्यापक़ स्तर पर बिना जातिय, धार्मिक कट्टरता से भेदभाव के एक मंच पर आना ही होगा?अन्यथा भविष्य में किसी से भी लोग यह अपेक्षा न करें कि शासन-प्रशासन, सत्ता,शासको की क्रूरता,अत्याचार से आपको बचाने कोई आयेगा ? वो लोग भी सुधर जाये और समय रहते जाग जाये ?जो यह सोचते है कि “मेरे साथ या मेरे परिजन के साथ नही हुआ?तो मुझे क्या?ऐसा सोचने और आचरण अपनाने वालो की वजह से ही आज सिस्टम न केवल भृष्ट हुआ है बल्कि उसी अव्यवस्था का सामना आज कोरोना काल मे स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जन जन कर रहा है ? यदि इस कोरोना काल मे स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में या स्वास्थ्य सुविधा समय पर न मिलने की वजह से आप या आपका परिजन नही मरा है तो भी यदि आप यह सोचते है कि एक आरक्षक पुष्पराज ही सिस्टम का शिकार हुआ है ?मुझे क्या ? तो आप न केवल बहुत बड़ी गलती कर रहे है ? बल्कि भृष्ट सिस्टम के साथ साथ आप भी आरक्षक की हत्या के लिये समान रूप से दौषी है ! आओ, अलख जगाये, “आरक्षक पुष्पराज को न्याय दिलाये ! ”
हत्यारो को खोजकर जेल भिजवाये !

पत्रकार लक्ष्मी कांत बरेठ की खबर…..

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

June 2023
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930