हिमंत बिस्वा सरमा बने असम के सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, बीजेपी अध्यक्ष भी रहे मौजूद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिमंत बिस्वा सरमा बने असम के सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, बीजेपी अध्यक्ष भी रहे मौजूद
नई दिल्लीः हिमंत बिस्वा सरमा ने आज असम के 15वें सीएम पद के रूप में कमान संभाली। उन्हें राज्यपाल जगदीश मुखी ने सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के तौर पर हिमंत के नाम पर सहमति बनी थी। विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया, जिस पर सभी ने सहमति जताई।
वहीं, मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में असम बीजेपी चीफ रंजीत कुमार दास, असम गढ़ परिषद (एजीपी) चीफ अतुल बोरा, यूपीपीएल लीडर यूजी ब्रह्मा, बीजेपी नेता परिमल शुक्लबैद्य, बीजेपी नेता चंद्र मोहन शामिल हैं।
बता दें कि असम के 15वें मुख्यमंत्री बने हिमंत बिस्वा सरमा का शपथ ग्रहण समारोह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ। सबसे पहले राज्यपाल जगदीश मुखी ने हिमंत को शपथ दिलाई। उसके बाद बीजेपी के 10, एजीपी के दो और यूपीपीएल के एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space