ममता बनर्जी सरकार की कैबिनेट ने ली राजभवन में शपथ, 43 में से नए और पुराने दोनों चेहरे शामिल….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ममता बनर्जी सरकार की कैबिनेट ने ली राजभवन में शपथ, 43 में से नए और पुराने दोनों चेहरे शामिल
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में TMC की जबरदस्त जीत के बाद सोमवार को ममता बनर्जी की कैबिनेट ने राजभावन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान शपथ ली।
कैबिनेट में 43 चेहरों को शामिल किया गया है। इसमें नए और पुराने दोनों चेहरों को मौका दिया गया है।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई। इस दौरान ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। डॉ. अमित मित्र और ब्रात्य बसु समेत 3 मंत्रियों ने वीडियो कॉल के जरिए वर्चुअली शपथ ली। विभागों के बंटवारे का एंलान बाद में होगा। इससे पहले बिमान बनर्जी को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था।
ममता बनर्जी ने 5 मई को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ:
प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार ममता सरकार बन गई है। 5 मई को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष (TMC) ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। कोरोना महामारी की वजह से शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा रखा गया था।
213 सीटें जीतकर सत्ता में आईं ममता बनर्जी:
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी 292 में से 213 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। बीजेपी को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं, दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space