*धरमजयगढ़ महाविद्यालय में पदस्थ रसायनशास्त्र के व्याख्याता डॉ शालेम अल्बर्ट नहीं रहे*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*धरमजयगढ़ महाविद्यालय में पदस्थ रसायनशास्त्र के व्याख्याता डॉ शालेम अल्बर्ट नहीं रहे*
@*नागपुर अस्पताल में ली अंतिम सांस ,महाविद्यालय परिवार ने गहरा शोक जताया*
असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो ,,–धरमजयगढ़ महाविद्यालय में रसायनशास्त्र के व्याख्याता के पद पर पदस्थ डॉ शालेम अलबर्ट इस दुनिया में नहीं रहे।43 वर्ष की अल्प आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।आज इस दुखद समाचार से पूरे धरमजयगढ़ महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशिभूषण लकड़ा ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वर्गीय अलबर्ट कोरोना संक्रमित होने कि वजह से नागपुर के अस्पताल में भर्ती थे,जहां उनका इलाज चल रहा था.आज उपचार के दौरान कोरोना से जंग लड़ते हुए वे मौत की आगोश में समा गए । डॉक्टर अलबर्ट अपने पीछे पत्नी और एक 6 वर्ष के बालक को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।वे मूलतः छिंदवाड़ा के रहने वाले थे.धर्मजयगढ़ महाविद्यालय मे नियुक्ति के पूर्व वे क्रिस्चियन कालेज छिंदवाड़ा में प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे ।इसी वर्ष बीते माह जनवरी धरमजयगढ़ कॉलेज में उनकी नियुक्ति रसायनशास्त्र के व्याख्याता के पद हुई थी.वे अत्यंत व्यावहारिक एवम खुशमिजाज प्रतिभावान
व्यक्ति थे।
प्राचार्य डॉ शशिभूषण लकड़ा ने उनकी असामयिक निधन होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी तकलीफ होती है, जब कोई करीबी व्यक्ति इस तरह छोड़कर चला जाता है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि, डॉ अलबर्ट सर की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार वालों दोस्त अहबाब को इस दुख की घड़ी को सहन करने शक्ति मिले।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space