*सजग रहें,मन पवित्र रखें, सकारात्मक सोच रखें।आपकी एक छोटी सी छोटी सकारात्मक पहल कभी भी किसी की भी जान बचा सकती है आज कुछ ऐसे ही घटनाक्रम हुआ जब मैने फेसबुक ऑन किया…..आरती वैष्णव*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आपकी एक छोटी सी छोटी सकारात्मक पहल कभी भी किसी की भी जान बचा सकती है…..आरती वैष्णव
सजग रहें,मन पवित्र रखें सकारात्मक सोच रखें।
यह बात बिल्कुल सही है हम और आप स्मार्ट फोन उपयोग करते है हां आप घर बैठे भी किसी की जान बचा सकते है और वो भी कही से भी….,
आज सुबह सुबह जब मैने fb में एक पोस्ट देखा कि कोई तो मेरे पापा को बचा लो उन्हें आक्सीजन की कमी हो गई है कोई मदद नही कर रहा तब मैंने तत्काल उनके पोस्ट के कमेंट बॉक्स में msg किया आप हमारे मथुरा वृंदावन निवासी भैया शिव ॐ जी से सम्पर्क करें आपको सहयोग करेंगे मेंने उन्हें बोल दिया है तब वो सारे कमेंट उनके पोस्ट में सेंड नही हुईं थी,तब मैंने उनके fb पेज के लिंक के साथ fb पर पोस्ट किया और तत्काल मेरे भैया शिव ॐ जी को wts पर msg किया वे वृंदावन में थे उन्होंने मथुरा पहुचंकर P Santosh Bhardwaj मथुरा निवासी पंडित जी को सहयोग किया आक्सीजन दिलवा दिया भैया ने बताया अब उनकी तबियत पहले से ठीक है।
हमारी छोटी सी सकारात्मक सोच और ततपरता किसी की जान बचा सकता है इसलिये आप सभी से निवेदन है स्मार्ट फोन का हमेशा सदुपयोग कीजिये किसी के मुसीबत और समस्या भरे पोस्ट से औपचारिक तौर पर गुजरने के बजाय सहयोग के लिए रास्ते निकालिए।इत्तिफाक से शिव ॐ भैया व महराज भारद्वाज जी दोनो ही मेरे fb फ्रेंड है।
धन्यवाद भैया शिव ॐ गौड़ शास्त्री जी आप जैसे लोगों की वजह से ही आज मानवता जीवित है किन शब्दो मे आपका धन्यवाद ज्ञापित करूँ मैं समझ नही आ रहा।💐
,उम्मीद है जल्द ही पंडित जी हमारे बीच फिर से आएंगे और सकारात्मक पोस्ट करेंगे,बड़े दुर्भाग्यपूर्ण हस मन्दिर कमेटी ने पंडित जी के सुपुत्र का फोन नही उठाया,जहां वो बरसो दे सेवा कर रहें है ऐसा मत कीजिये पंडित के भी बाल बच्चे होते हैं वे भी इंसान हैं।
सजग रहें,सतर्क रहें,सेवा करें सहयोग करें।
आरती वैष्णव
एडिटर पर्दाफाश न्यूज

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space