नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *🎯 केबिनेट मंत्री उमेश पटेल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लेते रहे ऑनलाइन बैठक मेडिकल कालेज प्रबन्धन ने जीवित आदिवासी महिला का जारी कर दिया डेथ सर्टिफिकेट,🎯* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*🎯 केबिनेट मंत्री उमेश पटेल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लेते रहे ऑनलाइन बैठक मेडिकल कालेज प्रबन्धन ने जीवित आदिवासी महिला का जारी कर दिया डेथ सर्टिफिकेट,🎯*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*🎯उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लेते रहे ऑनलाइन बैठक मेडिकल कालेज प्रबन्धन ने जीवित आदिवासी महिला का जारी कर दिया डेथ सर्टिफिकेट🎯*

*
*🎯बीजेपी नेता ओ पी चौधरी ने सोशल मीडिया में उठाया मामला-कहा विपक्ष निभा रहा अपनी भूमिका🎯*

*🎯रायगढ़ स्व.लखीराम मेडिकल कॉलेज में घोर लापरवाही आई सामने,डीन ने मानी घोर लापरवाही-कहा दूसरे नम्बर पर कर लें बात🎯*
*क्या लापरवाही करने वालों पर होगी कार्यवाही….जिला प्रशासन पर जनता ने उठाया सवाल..❓*

*🔴रायगढ़🔴* जीवित महिला अस्पताल में ले रही थी चैन की सांस लेकिन मेडिकल कालेज प्रबन्धन ने जारी कर दिया आदिवासी महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी,घोर लापरवाही आई सामने जब सोसल मीडिया में आदिवासी महिला मृत्यु प्रमाण पत्र एवं वीडियो होने लगा वायरल तब प्रसासन में मचा हड़कंप उच्च शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र खरसिया कि है उक्त आदिवासी महिला बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में उठाया मेडिकल कालेज एवं जिला प्रशासन की लापरवाही पर सवाल तब प्रसासनिक अमले में मचा हड़कंप खरसिया विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ में मचा बवाल महिला के परिजनों ने मीडिया को जीवित होने का वीडियो एवं आधार कार्ड जारी कर मेडिकल कॉलेज के घोर लापरवाही पर जताई आपत्ति एवं दोषियों पर कार्यवाही करने की उठी मांग 45 वर्षीय हरिवंश कुंवर राठिया पति तुलाराम राठिया निवासी ग्राम सोनबरसा खरसिया रायगढ़ बताया जा रहा है।

युक्त आदिवासी महिला को कोविड के उपचार के लिए जिला अस्पताल रायगढ़( मेडिकल कालेज) में भर्ती कराया गया था। जहां जीवित महिला को मृत बताके डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया इतना ही नही महिला के डेथ बॉडी को लेने के लिए अस्पताल प्रबन्धन ने परिजनों को बुला लिया और थमा दिया डेथ सर्टिफिकेट !
मजेदार बात यह है जिनको कोविड-19 की जिम्मेदारी मिली है वो जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नही उठाते हैं। .. जारी हुआ नम्बर, जब उक्त मामला सोसल मीडिया में वायरल होने लगा तब बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने भी सोसल मीडिया में मामले को उठाया ।
.

जैसे ही महिला के मृत्यु की सूचना परिजनों को अस्पताल प्रबंधन ने दी उनके परिवार एवं गांव में मातम फैल गया।

*🔴जब परिजन पहुंचे अस्पताल तो जीवित मिली महिला- परिजनों में आक्रोस*

दरअसल इस बारे में ग्राम सोनबरसा के पूर्व सरपंच ने मीडिया को बताया कि 45 वर्ष हरिवंश कुवर राठिया कोविड पॉजिटिव थी। रायगढ़ जिले के खरसिया के सोनबरसा की रहने वाली है। उन्हें केआईटी कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 25 अप्रेल को दोपहर महिला के दामाद मोबाइल पर फोन आया कि 2:30 बजे के करीब उनकी सास हरिवंश कुवर राठिया का देहांत हो गया है। कल सुबह 11:00 बजे आप उनकी लाश ले जा सकते हैं। खबर सुनते ही घर में मातम छा गया जैसे दुख का पहाड़ सर पर टूट पड़ा हो।

यह वीडियो और डेट सर्टिफिकेट सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। पीड़ित के परिजनों से बात करने के बाद जब मीडिया के द्वारा जिला अस्पताल के डीन से बात की गई तो उन्होंने मामले में घोर लापरवाही की बात स्वीकार किया।

*🎯जब पत्रकारोँ ने मंत्री से मामले की जानकारी लेने लगाया फोन तो पीएसओ ने उठाया फोन कहा मंत्री जी हैं मीटिंग में*

ऐसा नहीं कि जिले में पहली बार हुआ है यह तो महीने में ऐसी दूसरी घटना है। इसके पहले सारंगढ़ की एक महिला के साथ में ऐसा हो चुका है। जब मामला खरसिया विधानसभा क्षेत्र उच्च शिक्षा मंत्री के क्षेत्र का मामला होने के कारण जानकारी लेने फोन से सम्पर्क करने पर मंत्री जे के फोन को उनके पीएसओ के द्वारा उठाया गया पहले तो पूरे मामले को सुन लिया गया किंतु जब उक्त मामले में दोषियों पर कार्यवाही के सम्बंध में पूछने पर उन्होंने खुद को मंत्री जी का पीएसओ बताते हुए मंत्री जी को मीटिंग में होने की बात बताई।

*🎯मामले में हुई राजनीति तेज….सोशल मीडिया में हो रही प्रशासन की किरकिरी*

मामले में राजनीती भी शुरू.. विपक्ष निभा रहा अपनी भूमिका, ओपी चौधरी ने उठाया मामला

इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई। मामला खरसिया क्षेत्र से जुड़ा था। भाजपा नेता ओंपी चौधरी ने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए मुख्यमंत्री के नाम सोशल मीडिया में पत्र भी जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि जिंदा बहन का डेट सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा है छत्तीसगढ़ के भाई बहनों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है ऐसी स्थिति में इस तरह की अव्यवस्थाओं को उठाना क्या हमारा दायित्व नहीं है। इस तरह की व्यवस्थाओं को सुधारने का आपसे आग्रह है।

ऑफ द रिकॉर्ड और विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बहुत सारी बातें मामले में सामने आई। सबसे पहली बात जो समझ में आयी। कि जिस रफ्तार से रायगढ़ में मरीज बढ़ रहे हैं, उस रफ्तार से प्रशासन अपनी व्यवस्था बढ़ाने में तो लगा हुआ है; मगर उसके इस रास्ते में एक सबसे बड़ा रोड़ा आ रहा है तो वह है मेडिकल स्टाफ की कमी! मेडिकल स्टाफ पर वर्क लोड बहुत ज्यादा है। पेशेंट उम्मीद से ज्यादा आ रहे हैं, स्टाफ भर्ती प्रक्रिया भी प्रोसेस में है। सुबे के मंत्री उमेश पटेल ने भी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर जिले में कोविड-19 के हालात को लेकर समीक्षा ली थी। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1000 ऑक्सीजन बेड लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने चिकित्सा सामाग्री व उपकरणों तथा मैन पावर के लिए डीएमएफ की राशि का उपयोग करने के लिए कहा। लेकिन जब मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की आदिवासी महिला को मृत होने प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया तो अब लापरवाही बरतने वालो पर क्या कार्यवाही होगी यह चर्चा आम जनमानस में व्याप्त है।

जीवित महिला का डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाना घोर लापरवाही है-सम्बन्धित अधिकारी से कर लें बात…

*🎯डीन स्व.लखीराम मेडिकल कॉलेज रायगढ़*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed