*बिलासपुर की एक ऐसी बेटी जिसने बेजुबानों की सेवा में खुद को किया समर्पित पढ़िये पूरी ख़बर*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर की एक ऐसी बेटी जिसने बेजुबानों की सेवा में खुद को किया समर्पित पढ़िये पूरी ख़बर
*🎯✒️सकारात्मक खबर✒️🎯*
बिलासपुर:हर जीव में परमात्मा का वास होता है, प्रत्येक जीव परमात्मा के अंश हैं अब चाहे वह मानव हों या फिर पशु पक्षी। चोट लगने पर मानव को जिस प्रकार से दर्द होता है उसी प्रकार से पशु पक्षियों को भी दर्द होता है। इसी कथन को अपने जीवन में चरितार्थ बनाते हुए बिलासपुर की अजिता पांडेय ने बेजुबानों की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया है।
अजिता पशु-पक्षियों या जानवरों की सेवा में अपने ऑफिस टाइम के बाद दिन रात लगी रहती हैं। बल्कि इसके लिए एक समय निर्धारित कर लिया है और उसी के तहत प्रत्येक रोज अपने आफिस काम के साथ साथ घंटे इनकी सेवा में लगी रहती हैं।
घर से स्कूटी पर इनके खाने की सामग्री के साथ दवा मरहमपट्टी की सामग्री लेकर निकल जाती हैं और जहां कहीं भी बीमार गाय, कुत्ता, बिल्ली, पक्षी मिलते हैं उनका उपचार करने के साथ उनकी सेवा करते हुए लोगों को जीवों पर दया करने का संदेश देती हैं। आज इनके इस मुहिम को न सिर्फ बिलासपुर शहर बल्कि आस-पास के शहर के लोगों ने भी सराहा है।
अजीता ने बताया कि वह बेजुबानों के लिए बचपन से ही कार्य करते आ रही है लेकिन पिछले 5-7 साल से लगातार अपनी सेवा दे रही है
अजिता पांडेय जी ने बताया कि वो प्रत्येक दिन रात का खाना बेजुबानों को दे रही है लॉकडॉउन में भी हर दिन घूम-घूमकर सभी भूखे कुत्तों को खाना खिलाते है जिससे हमे करीब तीन घंटे लग जाते।
आज हालत ये है कि जब भी बाहर निकलती हूं, मेरे साथ स्प्रे, दवाइयां, बिस्किट वगैरह हमेशा मेरे बैग में रहते है। जहां भी छोटे-छोटे बच्चों को देखते है,वहां उनके लिए कार्टून वगैराह रखकर उनके लिए जगह बनाकर आते है। आज भी रोज एक सब एरिया घूमकर खाना देते है और बीमार गाय और कुत्तों को ढूंढ़कर उनका इलाज करते है।
किसी को भूखा देखे तो खाना जरूर खिलाए
अगर हर इंसान अपने घर के सामने दो कुत्तों दो गायों को भी दो समय का खाना दे, तो कोई जानवर भूखे प्यासे से नहीं तड़पेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space