*जब रायगढ़ डीएम कार्यालय में नही हो रहा धारा 144 का पालन तो आम जनता पर कार्यवाही क्यों.* *जब दलबल के साथ रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची सांसद महोदया गोमती साय..* *तब रायगढ़ कलेक्टर एवं सांसद के जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया में उठने लगे सवाल..* * *क्या धारा 144 एवं कलेक्टर के आदेश के लिए सिर्फ आम जनता पर लाठी बरसाएगी रायगढ़ पुलिस…*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जब रायगढ़ डीएम कार्यालय में नही हो रहा धारा 144 का पालन तो आम जनता पर कार्यवाही क्यों…❓❓* *जब दलबल के साथ रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची सांसद महोदया गोमती साय..❓❓* *तब रायगढ़ कलेक्टर एवं सांसद के जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया में उठने लगे सवाल..‼️* * *क्या धारा 144 एवं कलेक्टर के आदेश के लिए सिर्फ आम जनता पर लाठी बरसाएगी रायगढ़ पुलिस..❓*
*रायगढ़/छत्तीसगढ़* कहते हैं जनप्रतिनिधि एवं एक कलेक्टर आम जनता का रोल मॉडल होता है। लोग इनको ही देखकर बहुत कुछ सीखते हैं। लेकिन जब खुद के द्वारा जारी धारा 144 के आदेश को कोरोंना के बड़ते प्रभाव को देखने के बावजूत जब आपने ही कार्यालय में रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीमसेन पालन नही करा पा रहें है तो फिर जमीनी स्तर पर क्या हालात होंगे इसके अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। 8-10 लाख मतदाताओं का नेतृत्व करने वाली वर्तमान केंद्र सरकार में रायगढ़ लोकसभा की सांसद महोदया अपनी पूरी मण्डली के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचती है। खुद ही अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रही है। मोदी जी हर रोज कोरोना महामारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के नारे लगा रहे हैं । वही खुद सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए ज्ञापन सौंप रही है।
दर्जनों समर्थकों के साथ तो भला आम आदमी से कैसे उम्मीद रख सकतें है। कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। तो जब रायगढ़ लोकसभा की जिम्मेदार सांसद एवं जिले में कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कलेक्टर साहाब खुद अपने ही बनाये कानून को जब तोड़ते नजर आएं तो सवाल उठना तो लाजिमी है। इन दिनों फेसबुक सोसल प्लेटफार्म पर रायगढ़ जिले के जागरूक नागरिकों द्वारा इसपर सवाल उठाया जा रहा है। गरीब एवं कमजोर लोगों पर लाठी भांजने वाली रायगढ़ पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों की जवाबदारी एवं लापरवाही भी साफ नजर आ रही है।
साभार सोशल मीडिया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space