नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *कोरोना विस्फोट-:8 वकीलों की मौत को लेकर चेयरमेन को संदीप दुबे ने लिखा पत्र,कहा बार काउंसिल राहत समेत मृत्यु दावा राशि का अतिशीघ् करें भुगतान* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*कोरोना विस्फोट-:8 वकीलों की मौत को लेकर चेयरमेन को संदीप दुबे ने लिखा पत्र,कहा बार काउंसिल राहत समेत मृत्यु दावा राशि का अतिशीघ् करें भुगतान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*कोरोना विस्फोट-:8 वकीलों की मौत को लेकर चेयरमेन को संदीप दुबे ने लिखा पत्र,कहा बार काउंसिल राहत समेत मृत्यु दावा राशि का अतिशीघ् करें भुगतान*

बिलासपुर—– कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश प्रमख ने कोरोना विस्फोट के बीच वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौत पर दुख जाहिर किया है। संदीप दुबे ने बार कांउसिल से मृत अधिवक्ताओं के परिवार के लिए तत्काल राहत राशि दिए जाने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि पिछले दस दिनों में कोरोना की चपेट में आने से बहुत से अधिवक्ताओं का आकस्मिक निधन हुआ है। संदीप दुबे ने पत्र लिखकर महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा से मांग की है कि मृतक के परिवार को तुरंत राहत राशि प्रदान किया जाए।

अपने पत्र में संदीप ने बतताया कि वर्तमान समय में कोरोना की स्थिति भयावह है। पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट है। इस विस्फोट से वकील समुदाय भी अछूता नही है। विपरीत परिस्थिति में भी वकीलों को भी न्यायालय में काम करना भी आश्वयक है।

संदीप ने बताया कि बार काउंसिल वकीलो की कल्याण के लिए आधिकारिक संस्था है। ,अभी 10 दिनों के भीतर हमारे बीच बहुत से अधिवक्ताओ का निधन हुआ है। वकील समुदाय के लिए अपूर्णीय क्षति है। ,पिछले एक सप्ताह में जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर और दुर्ग के विद्वान् अधिवक्ता साथियो को हमने कोरोना के कारण खोया है। निश्चित रूप से हमारे लिये दुखद है।

हालात को देखते हुए चेैयरमैन से निवेदन है कि वकीलो को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की जाए । ताकि मृतक परिवार को संबल मिले। इसके बाद मृत्यु दावा राशि का भुगतान जल्द किया जाए।

संदीप ने कहा कि बार काउंसिल चैयरमैन को पत्र लिखने के साथ ही मामले की जानकारी मुख्यमंत्री , सांसद विवेक के तन्खा और सांसद के टी एस तुलसी से भी वकीलों के सहयोग को लेकर निवेदन किया है। पत्र में यह भी बताया गया है कि संक्रमण की चपेट में आने से हमारे विद्वान वकील रायपुर से आर के जांगड़े, जमालुद्दीन , अजय कौल ,नीरज श्रीवास्तव, आशीष गोस्वामी, रूपेश विश्वकर्मा,मुकेश वर्मा और दुर्ग से शिव प्रसाद कापसे हमारे बीच नहीं रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930