*लिपिक सुशील साहू को सारंगढ़ साहू समाज ने शोकसभा रख कर दी श्रद्धांजलि सुशील साहू को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए – साहू समाज सारंगढ़। *

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लिपिक सुशील साहू को सारंगढ़ साहू समाज ने शोकसभा रख कर दी श्रद्धांजलि
सुशील साहू को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए – साहू समाज सारंगढ़।
सारंगढ़!! बीते दिन हुए घटना ने सारंगढ़ में सनसनी फैला दी थी गौरतलब होगी सारंगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक सुशील साहू ने अपने क्वाटर में खुदकुशी कर ली थी, जिसकी लास सड़ी गली अवस्था मे मिली थी, इस मामले ने पूरे सारंगढ़ में सनसनी फैला दी थी। जिसको लेकर सारंगढ़ साहू समाज ने सुशील साहू के लिए रविवार को समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सभा रखा गया जिसमें सुशील साहू को एवं उनके कार्यों को लेकर विशेष चर्चा की गई एवं शोक व्यक्त किया गया!
सुशील साहू हर हाल में न्याय मिलना चाहिए – साहू समाज सारंगढ़
लिपिक सुशील साहू की खुदकुशी मामला तूल पकड़ता जा रहा है हाल ही में लिपिक संघ ने अपने जिला रायगढ़ लिपिक संघ को यह ज्ञापन देते हुए तहसीलदार सुनील अग्रवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है कि सुनील अग्रवाल द्वारा सुशील साहू एवं अन्य लिपि को बहुत प्रताड़ित किया गया था जिसकी वजह से सुशील साहू ने खुदकुशी की है जिसकी खबर मिलते ही पूरे सारंगढ़ साहू समाज मे आक्रोश ब्याप्त है और उक्त मामले को लेकर समाज ने घोर निंदा की है!
मुकेश साहू सारंगढ़ की खबर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space