*पानी के मामूली बात को लेकर महिला के साथ हुई मारपीट एवं हुज्जतबाजी, महिला ने मारपीट एवं छेड़छाड़ की दर्ज कराई लिखित शिकायत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पानी के मामूली बात को लेकर महिला के साथ हुई मारपीट एवं हुज्जतबाजी, महिला ने मारपीट एवं छेड़छाड़ की दर्ज कराई लिखित शिकायत*
*खरसिया के गोविंद कालोनी महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना आई सामने।महिला ने लगाए गम्भीर आरोप सरेआम पुरुष ने गैर महिला को पीटा।* *पुलिस कर रही मामले में जाँच के बाद कार्यवाही की बात* *महिला के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल*
https://youtube.com/shorts/m6nHUBHdmdA
खरसिया के गोविंद कालोनी में बड़ा शर्मनाक वाकया सामने आया है,होली के दिन कालोनी में पानी के वाल्ब को बंद करने के नाम पर कालोनी के ही निवासी आर के एम rkm पावर प्लांट में कार्य करने वाले प्रदीप त्रिपाठी और उनकी पत्नी पर महिला ने सरेआम मारपीट गाली गलौच और जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया है।
महिला ने खरसिया पुलिस चौकी में लिखित आवेदन दिया है।उक्त पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन में लिखा है कि प्रदीप त्रिपाठी ने उनको गलत नियत के साथ स्पर्श कर छेड़खानी किया जिससे वो बहुत ज़्यादा प्रताड़ित है,महिला ने लिखित आवेदन sdop खरसिया को भी दिया है जिसपर जांच कर अतिशीघ्र कार्रवाई की बात अधिकारी द्वारा कहा जाना महिला ने बताया।समाचार लिखे जाने तक fir दर्ज नही हुआ है।
नोट-पीड़िता का लिखित आवेदन और वीडियो बयान पर्दाफ़ाश के पास सुरक्षित है!!

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space