*पत्रकार सुनील नामदेव एवं साथियों पर दर्ज झूठे FIR के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा। रायपुर के माना पुलिस थाना के सामने कलम रख के किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री निवास के बाहर भी प्रदर्शन की तैयारी।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पत्रकार सुनील नामदेव एवं साथियों पर दर्ज झूठे FIR के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा। रायपुर के माना पुलिस थाना के सामने कलम रख के किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री निवास के बाहर भी प्रदर्शन की तैयारी।
रायपुर-पर्दाफाश न्यूज
:सुनील नामदेव व अन्य पत्रकार साथियो़ं को फर्जी FIR दर्ज करने एवं गिरफ्तार किय्य जाने मामले को लेकर माना कैम्प थाने में कलम नीचे रखकर प्रदर्शन कर पत्रकार साथियो़ं ने विरोध प्रर्दशन किया । पत्रकारोँ ने पुलिस के इस दमनकारी नीति के विररुध्द अधिक से अधिक पत्रकार साथियो़ं को साथ देने का अनुरोध भी किया ।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास के सामने कलम की लड़ाई प्रदर्शन किये जाने एवं अधिक से अधिक पत्रकारों को सहयोग एवं समर्थन की अपील की गई है। विदित हो कि कल आजतक के पूर्व पत्रकार एवं एक अन्य पत्रकार साथी की पहले अवैध वसूली का मामला बताते हुए गिरफ्तार किया गया था। बाद में सुनील नामदेव के विरुध्द एसटीएससी एक्ट एवं सरकारी कार्य मे बाधा के दो एफआईआर और दर्ज कर दिया गया है। जनचर्चा के अनुसार एक आईपीएस के विरुध्द खबर लिखने पर यह कार्यवाही की गई है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एकबार फिर सवाल उठने लगा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space