*सावधान !छत्तीसगढ़ में नौकरशाहों एवं मंत्रियों के खिलाफ लिखी खबर…,तो जाना पड़ेगा जेल ! आजतक न्यूज चैनल के पूर्व पत्रकार सुनील नामदेव को ब्लैक मेलिंग के आरोप में भेजा जेल।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सावधान छत्तीसगढ़ में नौकरशाहों एवं मंत्रियों के खिलाफ लिखी खबर…………. तो जाना पड़ेगा जेल !
आजतक न्यूज चैनल के पूर्व पत्रकार सुनील नामदेव को ब्लैक मेलिंग के आरोप में भेजा जेल ।
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर का मामला।
पत्रकार संगठनों में चुप्पी आखिर क्यों?पत्रकार सुरक्षा के दावे छत्तीसगढ़ में खोखले साबित।
Ips अफ़सर के ख़िलाफ़ खबर लिखने पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुनील नामदेव गिरफ़्तार
नेशनल चैनल आज तक के कभी छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर रहे सुनील नामदेव को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुनील पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है।
चर्चा है कि पत्रकार सुनील नामदेव की गिरफ़्तारी newstodaycg नामक उनके पोर्टल पर प्रकाशित इस खबर के बाद की गई है-पढ़ें खबर की शॉट…,
K
पत्रकार हित एवं सुरक्षा का डंका पीटने वाले पत्रकार संगठन मौन..??
मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। लेकिन यदि मीडिया सरकार एवं उसके अधिकारियों के काली करतूतों एवं घोटालो को समाज के सामने लाने का प्रयास करता है तो सरकार को उसपर संज्ञान लेकर उक्त गलती को सुधार करने अथवा दोषी अफसरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय उल्टे छत्तीसगढ़ में इनदिनों कलमकारों को जेल भेजने एवं अपराधी घोषित करने का ट्रेंड चल निकला है। जनसंहार करने वाले नक्सलियों को मुख्य धारा में वापसी के लिए जहाँ राज्य सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
वहीं पत्रकारिता के माध्यम से यदि कोई पत्रकार राज्य सरकार के किसी मंत्री अथवा अधिकारी को आइना दिखाए तो उसे जेल जाने तैयार रहना होगा। वो भी उस राज्य में जहाँ जनसम्पर्क विभाग स्वंय मुख्यमंत्री महोदय के हांथो में है। जिनके 2-2 सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार भी रह चुके हैं।फिलहाल छत्तीसगढ़ में एक और पत्रकार की गिरफ्तारी एवं पत्रकार हितों की बात करने वाले संगठनों की चुप्पी से यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में अब पत्रकारिता करना मतलब आ बैल मुझे मार साबित हो रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space