डांस प्रतियोगिता – ग्राम पंचायत बेलगहना में DBD डांस प्रतियोगिता सेशन 1 का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें आसपास के 50 प्रतिभागियों ने एकल व ग्रुप डांस में हिस्सा लिया था।मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देखकर पूरा गांव झूम उठा।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बेलगहना।
ग्राम पंचायत बेलगहना में DBD डांस प्रतियोगिता सेशन 1 का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें आसपास के 50 प्रतिभागियों ने एकल व ग्रुप डांस में हिस्सा लिया था।मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देखकर पूरा गांव झूम उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य बेलगहना युवा भाजपा नेता प्रभात कुमार पांडे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्राम में आयोजित होते रहना चाहिए। इसके लिए मै हमेशा सहयोग के लिए तत्पर हूँ। जिससे ग्रामीण अंचल में छुपे हुए प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके।
ग्रुप डांस में 5100 रु का प्रथम पुरस्कार RSS ग्रुप करहिकछार ने जीता,जबकि 3DX खोंगसरा ने 2100 रु का द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया।
सोलो डांस में 2100रु का प्रथम पुरस्कार बबली पाली ने तथा 1100रु का द्वितीय पुरस्कार रिंकी मार्को ने जीता। ग्रुप डांस में एटीट्यूट ग्रुप को विशेष पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा ने किया और विशिष्टअतिथि उपसरपंच बेलगहना कपिल जायसवाल,अमित गुप्ता, रुद्र अग्रवाल, शिवदत्त पाण्डेय,आशीष अग्रवाल,राकेश रजक,शैलेश गुप्ता,अजय पटेल,हैप्पी गुप्ता, मोहित प्रधान, संजय पैकरा,पालेश्वर ध्रुव उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेलगहना युवासमिति के सदस्यगण जीतू शुक्ला,संजय जायसवाल, संजय यादव, अरविंद स्वामी, सागर मानिकपुरी, दीपक यादव, मितुल दास, आदित्य चौहान,आकाश,रमन मरावी, अमित यादव, शिवम ठाकुर, नरेंद्र,मनीष मरावी,आदि कार्यकर्ताओं के साथ प्रशांत जायसवाल उदघोषक की भूमिका अहम रही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space