खरसिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने रायगढ़ कलेक्टर के नाम खरसिया एस डी एम को ग्राम रानीसागर के छात्रों के पढ़ने वाले शासकीय स्कूल से सठ के बन रहे मारूति शो रूम को बंद कर हटाने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
♨️खरसिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने रायगढ़ कलेक्टर के नाम खरसिया एस डी एम को ग्राम रानीसागर के छात्रों के पढ़ने वाले शासकीय स्कूल से सठ के बन रहे मारूति शो रूम को बंद कर हटाने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन
♨️48 घण्टे में कार्यवाही नही होने पर मारुति शो रूम का काम खुद बंद करवा कर खरसिया जनता कांग्रेस छात्र हित मे अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन करने हेतु बाधय होगी
♨️आपको बता दे कि खरसिया के रानीसागर से शासकीय स्कूल से सटा के बन रहे मारुति शो रूम को हटाने की मांग को लेकर जनता कांग्रेस खरसिया छत्तीसगढ़ आंदोलन करने जा रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहा है मारुति शो रूम का मालिक खरसिया जनता कांग्रेस ने आज ज्ञापन सोपा है रायगढ़ कलेक्टर सर मांग कर मारुति शो रूम के मालिक के ऊपर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने की कारवाही की मांग की है जल्द कार्यवाही नही होने पर छात्र हित मे जनता कांग्रेस हाईकोर्ट भी जाने की पूरी तैयारी कर ली है खरसिया के ग्राम रानीसागर के
स्कूल के शासकीय भूमि पर मारुति शो रूम के द्वारा जबरन अवैध कब्जा भी किया जा रहा है
खरसिया के ग्राम रानी सागर के मेन रोड किनारे में छोटे छोटे बच्चों के सुप्रीम कोर्ट की नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये शासकीय स्कूल से सटा कर के बनाया जा रहा है *खरसिया जोगी कांग्रेस के बाहुबली नेता तरूण सिंह ठाकुर एवम खरसिया यूवा जनता कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मोनु केसरी* ने मीडिया को अपना बयान जारी करते हुए ये भी बताया है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे किसी भी सूरत में मारुति शो रूम को उक्त जगह पर में नही खुलने दिया जायेगा मारुति शो रूम का काम प्रशासन तत्काल छात्रों की हित मे बंद करवाय अगर समय रहते प्रसासन मारुति शो रूम का काम बद कर शो रूम को उक्त जगह से नही हटाती है तो खुद खरसिया जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मारुति शो रूम को अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन कर छात्रों के हितों के लिये बंद करवायेगी
*जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़* *जे* *खरसिया*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space