*अधिवक्ता सन्तोष पांडेय के बाद अधिवक्ता जांगड़े ने भी लगाए गम्भीर आरोप मामला अब पहुँचा बिलासपुर अजाक थाना झूठे आरोप व जातिसूचक शब्द कहने की बात।पूर्व में अधिवक्ता सन्तोष पांडेय लगा चुके हैं गम्भीर आरोप।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अधिवक्ता सन्तोष पांडेय के अधिवक्ता चन्द्र प्रकाश जांगड़े ने भी लगाए गम्भीर आरोप मामला अब पहुँचा बिलासपुर अजाक थाना झूठे आरोप व जातिसूचक शब्द कहने की बात।पूर्व में अधिवक्ता सन्तोष पांडेय लगा चुके हैं गम्भीर आरोप।
बिलासपुर / छत्तीसगढ़
अधिवक्ता सन्तोष पांडेय व विधिक परिषद विवाद अब अजाक थाना तक पहुँच चुका है सन्तोष पांडेय ने विधिक परिषद के सदस्यों पर गम्भीर आरोप लगाये थे वही श्री जांगड़े ने सन्तोष पांडेय पर मीडिया में प्रेस विग्यप्ति दे सनसनी फैलाने झूठे आरोप मढ़ने का आरोप उन पर लगाया है। श्री जांगड़े ने अपना पक्ष रखते हुए एक लिखित आवेदन अजाक थाने में दिया है और उन्होंने सारे आरोपो को आधार हीन लिखा है।आवेदन में अपना पक्ष भी रखा है।
अजाक थाना,बिलासपुर में श्री पाण्डे के खिलाफ की गयी शिकायत में स्पस्ट है कि श्री जांगड़े जी को सार्वजनिक रूप से बदनाम कर, न केवल अपमानित किया गया है कि उनके घर जाकर देख लेने की धमकी दिया, किसी झूठे मामले में फंसा देने की धमकी शामिल है ! श्री जांगड़े ने आवेदन में लिखा है।हमने निष्पक्ष कार्यवाही की थी,श्री संतोष पाण्डे जी द्वारा इसे निजी लड़ाई की तरह सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में प्रेस नोट जारी कर प्रस्तुत करवा दिया गया जिससे अपमानित महसूस होने की बात के साथ साथ पांडेय पर जातिसूचक शब्द कहे जाने का भी गम्भीर आरोप जांगड़े द्वारा लगाया गया है।वही आवेदन में कई बड़े आरोप पांडेय पर लगाए है।
आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में किसका पलड़ा भारी होगा अब ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा किंतु अधिवक्ताओं के लिए यह लड़ाई कही न कही बड़ा प्रश्न खड़ा जरूर करती है क्योंकि यह वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग में शामिल है और समाज मे इनका विशेष सम्मान व नाम है।बहरहाल दोनो पक्ष में आरोपो का दौर जारी है गठित टीम के जांच के पश्चात ही सारी सच्चाई छनकर सामने आएगी किस पक्ष के आरोपों में कितनी सच्चाई है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space